Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsBRABU Vice Chancellor Directs Timely Completion of Digital Audits and Collaboration

समर्थ पोर्टल व अपार कार्ड को समय पर करें पूरा

मुजफ्फरपुर में बीआरएबीयू के कुलपति प्रो. दिनेश चंद्र राय ने अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में ऑडिट टीम द्वारा विभागों पर सहयोग न करने का आरोप लगाया गया। कुलपति ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरThu, 13 Feb 2025 09:04 PM
share Share
Follow Us on
समर्थ पोर्टल व अपार कार्ड को समय पर करें पूरा

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बीआरएबीयू के कुलपति प्रो. दिनेश चंद्र राय और रजिस्ट्रार प्रो. अपराजिता कृष्ण ने गुरुवार को गेस्ट हाउस में अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में ऑडिट करने पहुंची टीम के भी सदस्य थे। कुलपति ने समर्थ पोर्टल, अपार आईडी और डिजीलॉकर के काम को सही समय पर पूरा करने का निर्देश दिया।

कुलपति ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि वह ऑडिट टीम के सदस्य को पूरा सहयोग दें। ऑडिट की टीम ने कई विभागों पर ऑडिट में सहयोग नहीं करने का आरोप लगाया था। ऑडिट की टीम ने छह बिंदुओं पर विवि प्रशासन से जवाब मांगे थे। कुलपति ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि जिन-जिन अधिकारियों से संबंधित सवाल हैं, उनके जवाब ऑडिट टीम को सौंप दें। बैठक में उन्होंने कहा कि एआईएसएचई में जिन-जिन कालेजों के नाम गलत हैं, उन्हें ठीक कराया जाये। इसपर कुलपति को बताया गया कि सभी कॉलेजों को डाटा अपलोड करने का निर्देश दिया जा चुका है। कुलपति ने कहा कि कोई भी फाइल बढ़ने में देर नहीं होनी चाहिए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें