Hindi Newsबिहार न्यूज़मुजफ्फरपुरBRABU Vice-Chancellor Awards Certificates to PhD Students in Political Science

शोध की गुणवत्ता का रखें ध्यान: वीसी

मुजफ्फरपुर में बीआरएबीयू के पीजी राजनीति विज्ञान विभाग में कुलपति प्रो. दिनेश चंद्र राय ने पीएचडी सत्र 2021 के छात्रों को प्रमाणपत्र वितरित किए। कार्यक्रम में प्राचीन भारत में राजशस्त्र और राजनीति...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरThu, 24 Oct 2024 07:39 PM
share Share

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बीआरएबीयू के पीजी राजनीति विज्ञान विभाग में गुरुवार को पीएचडी सत्र 2021 के कोर्स वर्क पास छात्रों को कुलपति प्रो. दिनेश चंद्र राय ने प्रमाणपत्र दिया। इस मौके पर प्राचीन भारत में राजशस्त्र और राजनीति शास्त्र पर व्याख्यान भी हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता विभागाध्यक्ष प्रो. नीलम कुमारी ने की।

कुलपति ने शोध छात्रों से कहा कि वह शोध की गुणवत्ता बनाए रखें। एलएस कॉलेज के प्राचार्य प्रो. ओम प्रकाश राय ने विषय के व्यापक आयाम पर प्रकाश डाला। मंच संचालन डॉ. अमर बहादुर शुक्ल और डॉ. भारती सेहता तथा धन्यवाद ज्ञापन सीसीडीसी प्रो. मधु सिंह ने किया। इस मौके पर विभागीय सहकर्मी डॉ. दिलीप कुमार, डॉ. रक्षा सिंह, इतिहास विभाग की विभागाध्यक्ष प्रो. रेणु कुमारी, अर्थशास्त्र की विभागाध्यक्ष प्रो. विनीता वर्मा एवं डॉ. अनीता कुमारी, रामदयालु सिंह महाविद्यालय के राजनीति विज्ञान विभाग की अध्यक्ष डॉ. रजनीकांत पांडे, डॉ. देवेंद्र प्रताप तिवारी उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें