कुलपति ने किया पीजी विभागों का निरीक्षण
मुजफ्फरपुर के बीआरएबीयू के कुलपति प्रो. दिनेश चंद्र राय ने मंगलवार को पीजी के विभिन्न विभागों का निरीक्षण किया। उन्होंने शिक्षकों की उपस्थिति की जानकारी ली और बाहर जाने वाले कर्मचारियों के लिए रजिस्टर...
मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बीआरएबीयू के कुलपति प्रो. दिनेश चंद्र राय ने मंगलवार को पीजी के कई विभागों का निरीक्षण किया। उन्होंने शिक्षकों और कर्मचारियों की उपस्थति की जानकारी ली।
कुलपति ने मनोविज्ञान, भूगोल, होमसाइंस, बांग्ला, कॉमर्स और हिन्दी विभागों का निरीक्षण किया। कुलपति के साथ प्रॉक्टर प्रो. वीएस राय भी थे। कुलपति ने निर्देश दिया कि विभाग से जो भी शिक्षक और कर्मचारी बाहर जाएं वह एक रजिस्टर पर दर्ज करें कि किस काम के लिए बाहर जा रहे हैं। वीसी के निरीक्षण के दौरान हिन्दी विभाग के बाहर एक पार्क बनाने पर भी विचार किया गया। वहां के पुराने क्वार्टर को ठीक कराने पर भी चर्चा हुई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।