विवि खुलने के बाद मुख्य परीक्षक नियुक्ति की प्रक्रिया होगी शुरू
छठ के बाद बीआरएबीयू खुलने पर कॉपियों की जांच में गड़बड़ी को ठीक करने के लिए मुख्य परीक्षक की फिर से नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। पीजी के खराब रिजल्ट को देखते हुए यह कदम उठाया जा रहा है।...
मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। छठ के बाद बीआरएबीयू के खुलने पर कॉपियों की जांच में हो रही गड़बड़ी को ठीक करने की पहल की जाएगी। पीजी में लगातार खराब हो रहे रिजल्ट के बाद फिर से मुख्य परीक्षक को नियुक्त करने की प्रक्रिया की जाने वाली है। पिछले दिनों विवि के कुछ अधिकारियों ने भी इसका प्रस्ताव कुलपति को दिया था।
विवि सूत्रों ने बताया कि छुट्टी के बाद विवि जब खुलेगा तो मुख्य परीक्षक की नियुक्त का काम पहले किया जाएगा। परीक्षा बोर्ड की भी बैठक की जा सकती है। बोर्ड की बैठक में भी मुख्य परीक्षक को फिर से नियुक्त करने का मुद्दा रखा जाएगा। बीआरएबीयू के सूत्रों ने बताया कि पीजी की परीक्षा में लगातार रिजल्ट खराब होने और कॉपियों की जांच में गड़बड़ी सामने आने के बाद मुख्य परीक्षक को रखने की मांग शुरू हो गई थी। बिहार विवि में पहले सभी परीक्षाओं में मुख्य परीक्षक होते थे। मुख्य परीक्षक ही परीक्षक की कॉपियों की निगरानी कर मार्क्स फाइल पर नंबर चढ़वाते थे। अधिकारियों ने बताया कि पिछले कई सत्रों से पीजी और यूजी का रिजल्ट खराब हो रहा है। आरटीआई में कॉपियों में नंबर नहीं जोड़ने और उत्तर चेक कर वहां नंबर नहीं देने की भी शिकायत सामने आई है। इसे ठीक करने के लिए मुख्य परीक्षक को फिर से तैनात करने की प्रक्रिया की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।