Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsBRABU to Conduct Vocational Entrance Exam with Objective Questions for 10 000 Students

वोकेशनल की प्रवेश परीक्षा में पूछे जाएंगे ऑब्जेक्टिव सवाल

बीआरए बिहार विश्वविद्यालय में वोकेशनल कोर्स के लिए पहली बार प्रवेश परीक्षा होगी। सीसीडीसी प्रो. मधु सिंह ने बताया कि परीक्षा दो घंटे की होगी जिसमें 50 ऑब्जेक्टिव सवाल पूछे जाएंगे। परीक्षा के बाद मेरिट...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरWed, 7 May 2025 06:46 PM
share Share
Follow Us on
वोकेशनल की प्रवेश परीक्षा में पूछे जाएंगे ऑब्जेक्टिव सवाल

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बीआरए बिहार विश्वविद्यालय में होने वाली वोकेशनल की प्रवेश परीक्षा में ऑब्जेक्टिव सवाल पूछे जाएंगे। इसकी जानकारी सीसीडीसी प्रो. मधु सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि अगले हफ्ते प्रवेश परीक्षा के लिए पोर्टल खोल दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि प्रवेश परीक्षा दो घंटे की होगी। परीक्षा में 50 सवाल पूछे जाएंगे। प्रवेश परीक्षा में इंटर स्तरीय सवाल पूछे जाएंगे। बीआरएबीयू में पहली बार वोकेशनल कोर्स के लिए प्रवेश परीक्षा हो रही है। यह प्रवेश परीक्षा विवि ही आयोजित करेगा। प्रवेश परीक्षा के बाद मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी। सीसीडीसी ने बताया कि वोकेशनल की प्रवेश परीक्षा ओएमआर शीट पर होगी।

कंप्यूटर की मदद से कॉपियों की जांच होगी। एक से दो दिन में ही प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा। मेरिट लिस्ट के आधार पर छात्रों को कॉलेज का आवंटन किया जाएगा। सीसीडीसी ने बताया कि हमारी कोशिश है कि विद्यार्थी जिस जिले के हों, उनका दाखिला उसी जिले में हो। विद्यार्थियों को आवेदन के समय भी जिले के हिसाब से कॉलेज चुनने का विकल्प दिया जाएगा। बीआरएबीयू में सीनेट की बैठक में प्रवेश परीक्षा का प्रस्ताव पास किया गया था। बीआरएबीयू में हर साल वोकेशनल कोर्स में 10 से 15 हजार विद्यार्थी दाखिला लेते हैं। सबसे ज्यादा दााखिला बीसीए और बीबीएम कोर्स में होता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें