बीआरएबीयू में बनेंगे दो स्टेडियम
मुजफ्फरपुर में बीआरएबीयू में खेल के विकास के लिए दो स्टेडियम का निर्माण होगा। इसमें 50 करोड़ रुपये खर्च होंगे। कुलपति प्रो. दिनेश चंद्र राय ने बताया कि खेलो इंडिया के तहत कई गतिविधियों का आयोजन किया...
मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता बीआरएबीयू में दो स्टेडियम बनेंगे। इनमें एक इनडोर और दूसरा आउटडोर होगा। इसके लिए प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है। बीआरएबीयू खेलो इंडिया के तहत विवि में खेल के विकास के लिए केंद्रीय खेल मंत्रालय में आवेदन करने जा रहा है। कुलपति प्रो. दिनेश चंद्र राय ने बताया कि विवि में जल्द ही खेल की कई गतिविधियां होंगी। नैक मूल्यांकन के बाद हमलोग खेलो इंडिया के लिए आवेदन करेंगे। खेलो इंडिया के तहत स्टेडियम बनने के साथ खेल के लिए जरूरी संसाधन भी विकसित किये जाएंगे।
खेल के विकास पर 50 करोड़ होंगे खर्च
बीआरएबीयू में खेल के विकास पर 50 करोड़ रुपये खर्च होंगे। खेलो इंडिया के तहत इसका डीपीआर तैयार किया जाएगा। केंद्र की एजेंसी से बीआरएबीयू में स्टेडियम का निर्माण कराया जाएगा। स्टेडियम के अलावा विवि में एक सिंथेटिक ट्रैक का भी निर्माण कराया जाएगा। खेलो इंडिया के तहत खेल के सामान भी विवि में मंगाये जाएंगे ताकि यहां बड़े मैच का भी आयोजन कराया जा सके।
वर्ष 2020 में भी भेजा गया था प्रस्ताव
वर्ष 2020 में भी तत्कालीन कुलपति प्रो. हनुमान प्रसाद पांडेय के समय में भी खेलो इंडिया के तहत इंडोर स्टेडियम और एलएस कॉलेज में सिंथेटिक ट्रैक के निर्माण का प्रस्ताव पास हुआ था। केंद्र सरकार से हरी झंडी भी मिल गई थी, लेकिन उसके बाद इस दिशा में कोई काम नहीं हो सका। सूत्रों ने बताया कि पुराने प्रोजेक्ट में लगभग पांच लाख रुपये भी खर्च किये गये थे। खेलो इंडिया प्रोजेक्ट के तहत कॉपियों को रखे जाने वाले स्टोर को तोड़कर वहां इनडोर स्टेडियम बनाया जाना था।
मेरू प्रोजेक्ट के तहत भी बनना है इनडोर स्टेडियम
बीआरएबीयू ने मेरू प्रोजेक्ट के लिए भी आवेदन किया है। इस प्रोजेक्ट के तहत भी बीआरएबीयू में एक इंडोर स्टेडियम बनाने का प्रस्ताव है। पिछले दिनों मेरू प्रोजेक्ट और राष्ट्रीय उच्च शिक्षा अभियान के अधिकारियों ने बीआरएबीयू में आकर इनडोर स्टेडियम के लिए निरीक्षण भी किया था।
खिलाड़ियों को भी किया जाएगा तैयार
खेलो इंडिया के तहत बीआरएबीयू में खिलाड़ियों को भी तैयार किया जाएगा। उन्हें राष्ट्रीय स्तर की प्रतियेागिताओं में हिस्सा लेने और जीतने के लिए प्रशिक्षित किया जाएगा। खिलाड़ियों के लिए कोच की व्यवस्था की जाएगी ताकि प्रशिक्षण में किसी भी तरह की कोई कसर नहीं रहे। अंतर विवि और अंतर महाविद्यालय खेल का भी आयोजन किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।