Hindi Newsबिहार न्यूज़मुजफ्फरपुरBRABU : The process of admission in graduates in colleges in six districts will be completed by the end of September

बीआरएबीयू : छह जिलों के कॉलेजों में स्नातक में एडमिशन की प्रक्रिया सितंबर के अंत तक होगी पूरी

बीआरए बिहार विश्वविद्यालय छह जिलों के कॉलेजों में स्नातक में एडमिशन की प्रक्रिया सितंबर के अंत तक पूरी कर लेगा। 31 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन मंगाने के बाद विवि सितंबर के प्रथम सप्ताह में मेरिटलिस्ट जारी...

Abhishek Kumar मुजफ्फरपुर। वरीय संवाददाता, Fri, 21 Aug 2020 12:47 PM
share Share
Follow Us on

बीआरए बिहार विश्वविद्यालय छह जिलों के कॉलेजों में स्नातक में एडमिशन की प्रक्रिया सितंबर के अंत तक पूरी कर लेगा। 31 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन मंगाने के बाद विवि सितंबर के प्रथम सप्ताह में मेरिटलिस्ट जारी कर सकता है। सीटें खाली रही तो कुल तीन बार तक मेरिटलिस्ट निकाली जाएगी। इसके बाद एडमिशन पूरा कर अक्टूबर से कक्षाएं शुरू कराई जाएंगी। विवि मुजफ्फरपुर, पूर्वी, पश्चिम चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर व वैशाली जिले के कॉलेजों में स्नातक एडमिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन मंगा रहा है।
अब तक एक लाख तीन हजार से अधिक छात्रों ने फाइनल अप्लाई किया है। जबकि ऑनलाइन आवेदन के लिए दो लाख दो हजार छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराये हैं। बताया जा रहा है कि पिछले साल के मुकाबले स्नातक में एडमिशन के लिए अधिक आवेदन आया है।
डीएसडब्ल्यू डॉ. अभय कुमार ने कहा कि सितंबर में स्नातक एडमिशन की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। ऑनलाइन एडमिशन के लिए कॉलेजों को निर्देश भेजा जा चुका है। इसकी तैयारी चल रही है। अप्लाई शुरू कराने से पहले तय हुआ था तीन बार तक मेरिटलिस्ट निकाली जाएगी। यह तभी होगा जब सीटें खाली रहती हैं।

सीटों पर फैसला अगले सप्ताह
विवि में स्नातक की सीटों पर अगले सप्ताह फैसला होगा। एडमिशन कमेटी की बैठक में इसका प्रस्ताव रखा जाएगा। यह बैठक अगले सप्ताह तय है। इसमें सभी कॉलेजों के विषयवार सीटों का प्रस्ताव रखा जाएगा। यहां से मंजूरी मिलने के बाद उसी आधार पर मेरिटलिस्ट जारी की जाएगी। यह बैठक पहले ही होनी थी, लेकिन कोरोना के कारण इसे टालनी पड़ी। पिछले साल एक लाख सात हजार सीटों पर एडमिशन हुआ था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें