विदेशिया और झूमर समूह नृत्य में बीआरएबीयू को दूसरा स्थान
मुजफ्फरपुर में बीआरएबीयू की टीम ने कोलकाता के सिस्टर निवेदिता विवि में आयोजित 38वें सांस्कृतिक युवा महोत्सव में विदेशिया और झूमर समूह नृत्य में दूसरा स्थान प्राप्त किया। इस प्रतियोगिता में 18...
मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता कोलकाता के सिस्टर निवेदिता विवि में आयोजित 38वें सांस्कृतिक युवा महोत्सव में बीआरएबीयू की टीम ने विदेशिया और झूमर समूह नृत्य में दूसरा स्थान प्राप्त किया है। समूह नृत्य स्पर्धा में 18 विश्वविद्यालयों की टीमों ने हिस्सा लिया था।
सांस्कृतिक समिति के प्रो. इंदुधर झा और डॉ. पयोली ने बताया कि कोलकाता में यह प्रतियोगिता आठ से 12 जनवरी तक चली। समूह नृत्य विधा के ओवरऑल कैटेगरी में बिहार विवि ने दूसरा और मिमिक्री कैटेगरी में तीसरा पुरस्कार प्राप्त किया। इसके अलावा सांस्कृतिक प्रोसेशन में भी दूसरा स्थान मिला। प्रो. झा और डॉ. महजबीन परवीन ने बताया कि प्रतिभागियों ने सभी विधाओं में आशानुरूप बेहतरीन प्रदर्शन किया। नृत्य निर्देशिका डॉ. पयोली और प्रशिक्षक डॉ. शिव शंकर मिश्र ने इस उपलब्धि पर खुशी जाहिर की। माइम के प्रशिक्षक रहे सुनील फेकनिया और शेखर सुमन ने बच्चों के प्रदर्शन पर संतोष व्यक्त किया। एलएनटी कॉलेज के प्राचार्य प्रो. अभय कुमार सिंह ने बताया कि विजेता टीम में कॉलेज की छात्रा शगुन, श्वेता, आस्था, समीक्षा शामिल थीं।
वहीं, बीआरएबीयू के कुलपति प्रो. दिनेश चंद्र राय ने टीम की सफलता पर खुशी जाहिर करते हुए सभी को बधाई दी। कहा कि यह विश्वविद्यालय के लिए गर्व का विषय है। विश्वविद्यालय के समस्त पदाधिकारी और सांस्कृतिक समिति के सदस्यों ने पूरी टीम को शुभकामना दी। समिति के सदस्य प्रो. रजनीश गुप्ता और अध्यक्ष छात्र कल्याण प्रो. आलोक प्रताप सिंह ने बताया कि विवि के विद्यार्थी तीन से सात मार्च तक एमआईटी नोएडा में आयोजित होने वाले नेशनल चैंपियनशिप में अपने प्रदर्शन का लोहा मनवाएंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।