ईस्ट जोन प्रतियोगिता के लिए आज रवाना होगी विवि की टीम
कोलकाता में होने वाले ईस्ट जोन सांस्कृतिक प्रतियोगिता के लिए बीआरएबीयू की टीम सोमवार को रवाना होगी। 44 प्रतिभागी विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेंगे, जिसमें वाद विवाद, क्विज, फोटोग्राफी, समूह नृत्य...
मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। कोलकाता में होने वाले ईस्ट जोन सांस्कृतिक प्रतियोगिता के लिए बीआरएबीयू की टीम सोमवार को रवाना होगी। इसकी जानकारी सांस्कृतिक समिति के प्रो. इंदुधर झा ने दी। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में बीआरएबीयू से 44 प्रतिभागी शामिल हो रहे हैं। ये प्रतिभागी वाद विवाद, क्विज, पोस्टर, कार्टून, फोटोग्राफी, मेहंदी, रंगोली, शास्त्रीय संगीत, समूह गान, लोक आर्केस्ट्रा, समूह नृत्य, एकांकी, स्किट, माइम जैसी प्रतियेागिताओं में शामिल होंगे। प्रतिभागों के साथ टीम मैनेजर के रूप में प्रो. इंदुधर झा, डॉ. अनुराधा पाठक, अजय कुमार, मुलुंद कुमार, कुंदन कुमार, शेखर सुमन, सुनील कुमार और सुजीत कुमार जा रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।