Hindi Newsबिहार न्यूज़मुजफ्फरपुरBRABU Signs MoU with Moscow s Pushkin State Institute for Academic Collaboration

रूस के संस्थान से बिहार विश्वविद्यालय ने किया करार

मुजफ्फरपुर के बीआरएबीयू विवि ने रूस की राजधानी मॉस्को के पुस्किन स्टेट रसियन लैंगवेज इंस्टीट्यूट के साथ एमओयू किया है। यह करार शैक्षिक गतिविधियों में सहयोग को बढ़ावा देगा। इसके तहत सेमिनार, कार्यशाला,...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरWed, 20 Nov 2024 07:24 PM
share Share

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बीआरएबीयू विवि ने रूस की राजधानी मॉस्को स्थित पुस्किन स्टेट रसियन लैंगवेज इंस्टीट्यूट के साथ एमओयू किया है। इसकी जानकारी कुलपति प्रो. दिनेश चंद्र राय ने दी। बीआरएबीयू ने पहलीबार किसी विदेशी विश्वविद्यलाय से करार किया है। इससे दोनों देशों के बीच शैक्षिक गतिविधि बढ़ेगी। कुलपति ने बताया कि विवि में रसियन की पढ़ाई होती है। इस करार के तहत दोनों संस्थानों में अकाद‌मिक गतिविधियों में परस्पर सहयोग, क्षमता निर्माण, शिक्षक व विद्यार्थी के मध्य सहयोग, सेमिनार, कार्यशाला, पुस्तकालय, करिकुलम विकास आदि में सहयोग पर सहमति बनी है। इस समझौते से दोनों संस्थान के विद्यार्थियों, शोधार्थियों एवं प्राध्यापकों के बीच शोध और अध्ययन की दिशा में सहयोग के रास्ते खुलेंगे। इस समझौते के साथ विश्वविद्यालय का लगभग तीन दर्जन से अधिक विश्वविद्यालयों के साथ एमओयू हो चुका है। दोनों संस्थानों के बीच समन्वय का कार्य विश्वविद्यालय रशियन विभाग में पदस्थापित सहायक प्राध्यापक डॉ. दिव्यम प्रकाश व सुषमा ने किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें