Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsBRABU Now Registered on National Scholarship Portal for PG Students

नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल पर रजिस्टर्ड हुआ विवि

मुजफ्फरपुर के बीआरए बिहार विवि ने राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल पर पंजीकरण कराया है। यह पंजीकरण पीजी छात्रों के लिए है, जो अब छात्रवृत्ति के लिए आवेदन कर सकेंगे। विवि के विकास अधिकारी ने बताया कि छह...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरFri, 21 Feb 2025 11:37 PM
share Share
Follow Us on
नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल पर रजिस्टर्ड हुआ विवि

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता बीआरए बिहार विवि अब नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल पर रजिस्टर्ड हो गया है। बीआरएबीयू के पीजी के छात्रों के लिए यह निबंधन कराया गया है। इस रजिस्ट्रेशन के बाद पीजी के छात्र भी इस पोर्टल पर आवेदन छात्रवृत्ति पा सकेंगे। विवि के विकास अधिकारी डॉ. रमेश विश्वकर्मा ने बताया कि छह साल के बाद पीजी के छात्रों के स्कॉलरशिप आवेदन के लिए आईडी खुला है। यह आईडी तकनीकी कारणों से बंद हो गई थी। बताया कि इस बंद आईडी को खोलने के लिए उन्होंने काफी प्रयास किया और यूजीसी के सचिव और राज्य उच्च शिक्षा निदेशालय के सचिव से मुलाकात की। इनके बाद विवि पोर्टल पर रजिस्टर्ड हो पाया। बताया कि इस पोर्टल से पीजी के छात्रों को 20 हजार रुपये सालाना दिया जाएगा। वर्ष 2024-25 के पीजी के छात्र इस पोर्टल पर छात्रवृत्ति के लिए आवेदन कर रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें