BRABU : अब 59 की जगह 76 कॉलेजों में होगा स्नातक एडमिशन
बीआरए बिहार विश्वविद्यालय में स्नातक में एडमिशन के लिए कॉलेजों की संख्या बढ़ गई है। सरकार की ओर से 17 नये कॉलेजों को संबद्धता दिये जाने के बाद कॉलेजों की संख्या में इजाफा हो गया है। अबतक स्नातक के...
बीआरए बिहार विश्वविद्यालय में स्नातक में एडमिशन के लिए कॉलेजों की संख्या बढ़ गई है। सरकार की ओर से 17 नये कॉलेजों को संबद्धता दिये जाने के बाद कॉलेजों की संख्या में इजाफा हो गया है। अबतक स्नातक के लिए 42 अंगीभूत सहित 59 कॉलेजों में ऑनलाइन अप्लाई चल रहा है। वहीं, अब 76 कॉलेजों का ऑप्शन छात्रों को दिया गया है। इसके साथ ही सीटों की संख्या भी बढ़ेगी। विवि की ओर से इन 17 कॉलेजों का नाम पोर्टल पर अपलोड कर दिया गया है।
डीएसडब्ल्यू डॉ. अभय कुमार सिंह ने कहा कि 17 संबद्ध कॉलेजों की संबद्धता का पत्र सरकार से प्राप्त हुआ। सत्र 2020-23 में एडमिशन के लिए इन कॉलेजों को भी पोर्टल में शामिल कर दिया गया है। इन कॉलेजों को दो सत्र के लिए मान्यता मिली है। इसमें साइंस, आट्स व कॉमर्स के विषयों में पढ़ाई की अनुमति मिली है। कुछ कॉलेजों को आट्स के विषयों की मंजूरी मिली है। विवि की ओर से 46 कॉलेजों की संबद्धता के लिए सरकार को पत्र भेजा गया था। विवि के अधिकारी ने कहा कि अन्य कॉलेजों के संबद्धता का भी पत्र आता है तो उसे पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा। विवि की ओर से 15 सितम्बर तक स्नातक में ऑनलाइन अप्लाई की तिथि है। अबतक एक लाख 35 हजार के करीब आवेदन आ चुके है। पिछले साल के एक लाख सात हजार के आधार पर एडमिशन के लिए आवेदन मंगाया जा रहा है। 17 कॉलेजों की संख्या बढ़ने से 1500 से दो हजार तक सीटों में इजाफा होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।