Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsBRABU Men s Cricket Team to Train for International Championship in Kathmandu

बीआरएबीयू मेंस क्रिकेट टीम का कैंप झपहां में लगेगा

बीआरएबीयू मेंस क्रिकेट की टीम 14 से 18 जनवरी तक झपहां स्थित तिरहुत फिजिकल कॉलेज में विशेष कैंप लगाएगी। यह कैंप टर्फ विकेट पर होगा। टीम 20 जनवरी से काठमांडू में इंटरनेशनल इंटर यूनिवर्सिटी ट्वेंटी-20...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरSat, 11 Jan 2025 10:19 PM
share Share
Follow Us on

मुजफ्फरपुर, खेल संवाददाता। बीआरएबीयू मेंस क्रिकेट की टीम का विशेष कैंप 14 से 18 जनवरी तक झपहां स्थित तिरहुत फिजिकल कॉलेज के खेल मैदान में लगेगा। बीआरएबीयू स्पोर्ट्स काउंसिल के सचिव डॉ. कांतेश कुमार ने तिरहुत फिजिकल कॉलेज के खेल मैदान में टर्फ विकेट होने के कारण इसको प्रशिक्षण शिविर चलाने की जिम्मेदारी सौंपी है। तिरहुत फिजिकल कॉलेज शाशी निकाय के संयुक्त सचिव मनीष कुमार ने बताया कि बीआरएबीयू मेंस क्रिकेट की टीम 20 जनवरी से काठमांडू के त्रिभूवन यूनिवर्सिटी में होने वाले इंटरनेशनल इंटर यूनिवर्सिटी ट्वेंटी-20 क्रिकेट चैम्पियनशिप में भाग लेगी। 18 सदस्यीय खिलाड़ियों की सूची जारी कर दी है। सूची में सचिन कुमार, इमरान हाशमी, रोहन कुमार, राज कुमार (सभी एमएस कॉलेज, मोतिहारी), चन्द्र प्रकाश, विशाल राज, राहुल किशोर, कुणाल किशोर (सभी एलएस कॉलेज), मो. आदिल आलम, आदित्य कुमार (दोनों आरडीएस कॉलेज), आयुषमान, आदर्श कुमार (एलएन मिश्रा कॉलेज, भगवानपुर), आदित्य राज, मारम राज (एसएनएस कॉलेज), मो. कौशर आलम (टीपी वर्मा कॉलेज, नरकटियागंज), प्रियांशु (आरएस कॉलेज) व आंनद राय (देवचन्द्र कॉलेज, हाजीपुर)।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें