-बीआरएबीयू में लॉ कोर्स में दाखिला प्रक्रिया शुरू
मुजफ्फरपुर, 1 जनवरी 2025: बीआरए बिहार विश्वविद्यालय में तीन वर्षीय एलएलबी एवं पांच वर्षीय प्री-लॉ कोर्स के लिए दाखिला प्रक्रिया शुरू हो गई है। पहली मेरिट सूची में 852 छात्रों का चयन हुआ है। नामांकन 10...
-बीआरएबीयू में लॉ कोर्स में दाखिला प्रक्रिया शुरू -बीआरएबीयू में लॉ कोर्स में दाखिला प्रक्रिया शुरू
मुजफ्फरपुर, 1 जनवरी 2025,: बीआरए बिहार विश्वविद्यालय में तीन वर्षीय एलएलबी एवं पांच वर्षीय प्री-लॉ कोर्स में 10 कॉलेजों में दाखिला की प्रक्रिया गुरुवार से शुरू हो रही है। पहली मेरिट सूची में 852 अभ्यर्थियों का चयन किया गया है। इन अभ्यर्थियों को 10 जनवरी तक आवंटित कॉलेज में नामांकन लेना अनिवार्य है। नामांकन की रिपोर्ट सभी कॉलेजों को 11 जनवरी तक विश्वविद्यालय को भेजनी होगी। अपको बता दे कि बीआरएबीयू में इस वर्ष से लॉ कोर्स की पढ़ाई 10 कॉलेजों में हो रही है.
यदि पहली सूची में सभी अभ्यर्थी नामांकन नहीं लेते हैं तो रिक्त सीटों पर दूसरी मेरिट सूची जारी की जा सकती है। विश्व विद्यालय ने बताया कि सत्र विलंब होने के कारण कई छात्रों ने अन्य प्रदेशों के संस्थानों में दाखिला ले लिया है। एलएलबी में 1100 से अधिक एवं प्री-लॉ में 700 से अधिक सीटें हैं। विश्वविद्यालय ने सभी चयनित अभ्यर्थियों से आवंटित कॉलेज में समय से नामांकन लेने का आग्रह किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।