बीआरएबीयू : पेंडिंग सुधार का अब एक क्लिक पर चलेगा पता
- बीआरएबीयू परीक्षा विभाग करने जा रहा नई पहल - विवि के पोर्टल पर पेंडिंग
मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता बीआरएबीयू में पेंडिंग में सुधार का पता अब एक क्लिक में चल जाएगा। विवि प्रशासन इसके लिए पहल करने जा रहा है। छात्रों के रिजल्ट को जल्द ठीक करने के लिए परीक्षा विभाग में खुले आईटी सेल में इसकी कवायद की जाएगी। विवि प्रशासन जल्द ही विवि के पोर्टल पर पेंडिंग सुधार के लिए एक लिंक डालेगा। इस लिंक पर क्लिक करते पता चल जाएगा कि छात्रों का पेंडिंग क्लीयर हुआ है या नहीं। लिंक पर छात्रों को अपना रोल नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर डालना होगा। इसके बाद उनके रिजल्ट की वस्तुस्थिति का पता चल जाएगा।
बीआरएबीयू स्नातक के नये सत्र से इस व्यवस्था को लागू करने पर विचार कर रहा है। बीआरएबीयू में परीक्षा के बाद रिजल्ट की पेंडिंग को खत्म करने के लिए कुलपति प्रो दिनेश चंद्र राय ने परीक्षा विभाग में आईटी सेल की शुरुआत की है। कुलपति ने आईटी सेल को विद्यार्थियों की समस्याओं का ऑन स्पाट निराकरण के लिए निर्देश दिया है। बीआरबीयू में आईटी सेल पहले गणित विभाग में चलता था, जिसे परीक्षा विभाग में शिफ्ट किया गया है। बीआरएबीयू में छात्रों का रिजल्ट पेंडिंग नहीं हो, इसके लिए भी कवायद की जा रही है।
सूत्रों ने बताया कि सबसे ज्यादा पेंडिंग इंटरनल के अंक नहीं चढ़ने से होता है। इसे दुरुस्त करने के लिए विवि प्रशासन एक साथ सभी इंटरनल के रिजल्ट को एक्सेल सीट पर तैयार करने की योजना बना रहा है, ताकि फाइनल अंक के साथ इंटरनल के अंक को एक साथ चढ़ाया जा सके।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।