Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsBRABU Faces Issues with Samarth Portal Implementation Team from Patna Investigates

समर्थ पोर्टल की समस्या जानने पटना से आई टीम

मुजफ्फरपुर में बीआरएबीयू के समर्थ पोर्टल में डेटा अपलोड करने में समस्या आ रही है। पटना से आई टीम ने नोडल अफसर से बैठक की और समस्या का समाधान खोजने का प्रयास किया। नोडल अफसर ने बताया कि पोर्टल में कुछ...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरTue, 14 Jan 2025 03:18 AM
share Share
Follow Us on

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता बीआरएबीयू में समर्थ पोर्टल को चालू करने में आ रही समस्या को जानने के लिए सोमवार को पटना से दो सदस्यीय टीम बीआरएबीयू पहुंची। टीम में अनुराज और रविकांत सिन्हा थे। टीम ने बीआरएबीयू के समर्थ पोर्टल के नोडल प्रो राम कुमार के साथ बैठक की। बैठक में यूएमआईएस के रवि कुमार भी थे।

टीम ने नोडल अफसर से पोर्टल में डाटा अपलोड करने में आ रही समस्या के बारे में जाना। नोडल अफसर ने बताया कि समर्थ पोर्टल पर कई चीजों का फार्मेट दिया है जो बिहार विवि में नहीं है। मसलन, समर्थ पोर्टल पर कॉलेजों के शिक्षकों के पदों की जानकारी आरक्षण सहित अपलोड करने को कहा जा रहा है, जबकि बिहार विवि में ऐसी व्यवस्था नहीं है। समर्थ की टीम को सुझाव दिया गया कि वह पोर्टल में बिहार विवि के अनुरूप बदलाव करें। नोडल अफसर ने बताया कि बिहार विवि का बजट भी इस बार समर्थ पोर्टल पर ही बनेगा। इसके अलावा शिक्षकों और कर्मचारियों का डाटा भी अपलोड किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें