ईस्ट जोन प्रतियोगिता के लिए विवि की सांस्कृतिक टीम रवाना
बीआरएबीयू की 52 सदस्यीय सांस्कृतिक टीम सोमवार को कोलकाता के निवेदिता विवि में होने वाले ईस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए रवाना हुई। कुलपति प्रो. दिनेश चंद्र राय ने टीम को हरी...
मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददात कोलकाता के निवेदिता विवि में होने वाले ईस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए सोमवार को बीआरएबीयू की 52 सदस्यीय सांस्कृतिक टीम रवाना हुई। बिहार विवि के कुलपति प्रो. दिनेश चंद्र राय ने टीम को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने छात्रों की तैयारी की समीक्षा करते हुए उनकी सहराना की एवं पूरी टीम की हौसला अफजाई की।
टीम का नेतृत्व प्रो. इंदुधर झा, मैथिली विभाग एवं डॉ. महजबीन प्रवीण, रामेश्वर सिंह महाविद्यालय करेंगे। टीम 9 से 11 जनवरी तक कोलकाता में विभिन्न विधाओं में अपनी प्रस्तुति देगी। मौके पर प्रॉक्टर प्रो. बीएस राय, डीएसडब्ल्यू प्रो. आलोक प्रताप एवं कमेटी सदस्य डॉ. पयोली, डॉ. राकेश कुमार मिश्रा, डॉ. शिव शंकर मिश्रा, सुजीत कुमार, चंदन कुमार आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।