Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsBRABU Announces Holiday for Last Friday of Ramadan and Extends Exam Form Submission Deadline

विवि ने दी 28 को छुट्टी, इसी दिन फॉर्म भरने की अंतिम तारीख

बीआरएबीयू ने 28 मार्च को रमजान के अंतिम जुमे की छुट्टी दी है। इसके साथ ही स्नातक थर्ड सेमेस्टर के परीक्षा फार्म भरने की तारीख 27 और 28 मार्च तक बढ़ा दी गई है। हालांकि, छात्रों को छुट्टी के कारण...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरWed, 26 March 2025 09:58 PM
share Share
Follow Us on
विवि ने दी 28 को छुट्टी, इसी दिन फॉर्म भरने की अंतिम तारीख

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवददाता। बीआरएबीयू ने 28 मार्च को रमजान के अंतिम जुमे की छुट्टी दी है। बुधवार को विवि प्रशासन की तरफ से इसकी अधिसूचना जारी की गई। दिलचस्प बात यह है कि इस अधिसूचना से पहले स्नातक थर्ड सेमेस्टर के परीक्षा फार्म भरने की तारीख बढ़ाने की भी अधिसूचना जारी हुई। अधिसूचना के मुताबिक छात्र 500 रुपये विलंब शुल्क के साथ 27 और 28 मार्च तक फार्म भर सकते हैं। बीआरएबीयू में कई छात्र अभी परीक्षा फार्म नहीं भर सके हैं। 1200 छात्रों के इंटरनल के अंक नहीं आने के कारण छात्र फार्म भरने से छूटे हुए थे। इसके अलावा कई छात्रों का पेंडिंग देर से क्लीयर हुआ। इस कारण वह फार्म नहीं भर सके थे। छात्रों की परेशानी को देखते हुए परीक्षा विभाग ने दो दिन का समय दिया है। लेकिन, इन दोनों दिन में एक दिन छुट्टी होने से छात्र परेशान हैं कि वह फार्म कैसे भर सकेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें