यूथ फेस्टिवल की तैयारी पर 56 लाख खर्च करेगा विवि
मुजफ्फरपुर में, बीआरएबीयू ने कोलकाता में होने वाले इस्ट जोन यूथ फेस्टिवल के लिए 56 लाख रुपये खर्च करने की योजना बनाई है। प्रतियोगिता में छात्रों की आयु अधिकतम 25 वर्ष होनी चाहिए और इसमें 28 विभिन्न...
मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। कोलकाता में होने वाले इस्ट जोन यूथ फेस्टिवल की तैयारी में बीआरएबीयू 56 लाख रुपये खर्च करेगा। इसके लिए प्रारूप तैयार कर लिया गया है। मंगलवार को डीएसडब्ल्यू और प्रो. इंदुधर झा ने बैठक कर प्रतियोगिता और इसके चयन की तैयारी पर चर्चा की।
चयन के लिए विवि के सीनेट हॉल में छात्रों के बीच प्रतियोगिता होगी। इसबार प्रति छात्र तीन हजार रुपये खर्च होंगे। प्रतियोगिता के लिए हारमोनियम की भी खरीद होगी। प्रतियोगिता में इंटर के विद्यार्थी शामिल नहीं होंगे। प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी की आयु अधिकत्तम 25 वर्ष होनी चाहिए। इस्ट जोन यूथ फेस्टिवल में 28 तरह की प्रतियोगिताएं होंगी। इसमें बिहार विवि से 58 विद्यार्थी शामिल होंगे। प्रो. झा ने बताया कि इस वर्ष पहली बार प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए छात्र ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। विवि की वेबसाइट पर इसका फार्मेट डाला जा रहा है। चयन प्रक्रिया के लिए निर्णायक मंडल का भी चयन कर लिया गया है। कोलकाता के सिस्टर निवेदिता विवि में आठ जनवरी से होने वाले यूथ फेस्विटवल के लिए बिहार विवि में छात्रों की चयन प्रक्रिया 25 से 29 नवंबर तक होगी। फेस्टिवल में वाद विवाद, क्विज, पेंटिंग, कोलाज, पोस्टर मेकिंग, क्ले मॉडलिंग, कार्टूनिंग, स्पॉट फोटोग्राफी, इंस्टॉलेशन, मेहंदी, रंगोली, गायन जैसी प्रतियोगिताएं होंगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।