बीआरएबीयू : अक्टूबर से नवंबर तक हो जाएंगी विवि की सारी परीक्षाएं
बीआरए बिहार विश्वविद्यालय में अक्टूबर से नवंबर तक तमाम परीक्षाएं हो जाएंगी। इसके लिए विवि ने तैयारी तेज कर दी है। अगले महीने सितंबर में स्नातक पार्ट-थ्री सहित अन्य पार्ट की परीक्षाओं का फॉर्म भरा...
बीआरए बिहार विश्वविद्यालय में अक्टूबर से नवंबर तक तमाम परीक्षाएं हो जाएंगी। इसके लिए विवि ने तैयारी तेज कर दी है। अगले महीने सितंबर में स्नातक पार्ट-थ्री सहित अन्य पार्ट की परीक्षाओं का फॉर्म भरा जाएगा। विवि बसों के परिचालन का भी इंतजार कर रहा था। विवि अधिकारी ने कहा कि परिचालन शुरू होने से छात्र कॉलेज तक पहुंच सकेंगे। इसी को देखते हुए सितंबर में परीक्षा फॉर्म भराने का काम शुरू होगा। परीक्षा से जुड़े कई बिन्दुओं पर निर्णय के लिए अगले सप्ताह परीक्षा बोर्ड की बैठक होने जा रही है। इसमें परीक्षा के पैर्टन व परीक्षाओं की तिथियों पर भी फैसला हो सकता है। परीक्षा के पैटर्न पर परीक्षा विभाग परीक्षा बोर्ड के सदस्यों और विशेषज्ञों से सलाह ले रहा है। विशेषज्ञों की सलाह पर परीक्षा विभाग प्रस्ताव तैयार कर बोर्ड की बैठक में रखेगा।
राजभवन की ओर से पिछले सप्ताह विवि को सुविधा के अनुसार पैटर्न तय कर परीक्षा लेने के लिए ट्रांजिट रेगुलेशन को मंजूरी दी गई है। अब विवि को यह तय करना है कि इस साल की परीक्षा किस आधार पर ले। परीक्षा के समय को घटाने, प्रश्नों की संख्या कम करने, ऑब्जेक्टिव सवालों के आधार पर ओएमआर शीट पर परीक्षा लेने, परीक्षा केन्द्रों के चयन, छात्रों के बैठने की व्यवस्था आदि तय होगा। बताया जा रहा है कि अगले सप्ताह परीक्षा का पैटर्न तय हो जाने की संभापना है। अक्टूबर में स्नातक पार्ट-थ्री की परीक्षा शुरू हो सकती है। नवंबर के अंत तक पार्ट-वन व टू दोनों परीक्षाओं का आयोजन हो सकता है। इस साल के स्नातक के तीनों पार्ट की परीक्षा बची हुई है। इसी के साथ पीजी की परीक्षाओं का आयोजन भी होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।