बीआरएबीयू : पीजी में 40 फीसदी सीटें रह गईं खाली, 21 तक बढ़ी तिथि
बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के पीजी में एडमिशन के लिए जारी की गई मेरिट लिस्ट में से 40 फीसदी छात्रों ने एडमिशन नहीं लिया है। पीजी के किसी भी विषय में एडमिशन के अंतिम दिन सीटें नहीं भर पायीं। फर्स्ट...
बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के पीजी में एडमिशन के लिए जारी की गई मेरिट लिस्ट में से 40 फीसदी छात्रों ने एडमिशन नहीं लिया है। पीजी के किसी भी विषय में एडमिशन के अंतिम दिन सीटें नहीं भर पायीं। फर्स्ट मेरिट लिस्ट के 60 फीसदी छात्रों ने ही एडमिशन लिया है। इस लिस्ट के छात्रों के लिए विवि ने 15 सितम्बर तक एडमिशन की तिथि निर्धारित की थी।
डीएसडब्ल्यू डॉ. अभय कुमार सिंह ने बताया कि सीटें खाली रहने की स्थिति में विवि ने फर्स्ट लिस्ट वाले छात्रों को छह दिन का और समय दिया गया है। ये छात्र अब 21 सितम्बर तक एडमिशन ले सकते हैं। अगर इसके बाद भी सीटें खाली रह जाती हैं तो विवि की ओर से 23 सितम्बर को सेकेंड मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी। वहीं, यूएमआईएस कोऑर्डिनेटर डॉ. ललन कुमार झा ने कहा कि एक भी विषय में सीट फुल नहीं हुई है। कॉमर्स, इतिहास, भूगोल व जूलॉजी जैसे विषयों में भी सीटें खाली हैं। विवि में पीजी की 53 सौ सीटों के लिए 19 हजार से अधिक छात्रों ने ऑनलाइन अप्लाई किया था। इसमें सबसे अधिक आवेदन कॉमर्स व इतिहास विषय के लिए आये थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।