बीआरएबीयू के विद्यार्थी करेंगे एनजीओ में काम
नेट पर नहीं -विवि में शुरू होगा एक्सपेरिमेंटल लर्निंग कार्यक्रम -छात्रों को वॉलंटियर बनाकर कराया

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बीआरएबीयू के विद्यार्थी एनजीओ में काम करेंगे। यूजीसी के निर्देश पर बीआरएबीयू में एक्सपेरिमेंटल लर्निंग कार्यक्रम शुरू किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में छात्रों को एनजीओ में वॉलंटियर बनाकर काम कराया जायेगा। यूजीसी के निर्देश पर बीआरएबीयू भी इस योजना के तहत छात्रों को एनजीओ में भेजकर वॉलंटियर का काम कराने पर विचार कर रहा है। बीआरएबीयू के डीएसडब्ल्यू प्रो. आलोक प्रताप सिंह का कहना है कि यूजीसी का निर्देश मिला है। कुलपति से निर्देश लेकर आगे कदम उठाया जायेगा।
यूजीसी नई शिक्षा नीति के तहत कॉलेजों में एक्सपेरिमेंटल लर्निंग कार्यक्रम शुरू कर रहा है। इसके तहत छात्रों को मेरा युवा भारत पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराना होगा। इस पोर्टल पर छात्रों को कई सारी परियोजनाएं मिलेंगी, जिनमें वह काम कर सकेंगे। इन परियोजनाओं में निजी क्षेत्र से लेकर सार्वजनिक क्षेत्र की परियोजनाएं शामिल हैं।
यूजीसी का कहना है कि स्नातक और पीजी के छात्र जब पढ़ाई के दौरान एनजीओ में काम करेंगे तो उन्हें चुनौतियां और उनके समाधान के बारे में जानकारी मिल सकेगी। इस पोर्टल के जरिये विश्वविद्यालय के छात्र स्वास्थ्य सेवाओं में भी काम कर सकेंगे। यूजीसी का कहना है कि एक्सपेरिमेंटल लर्निंग कार्यक्रम छात्रों को संवाद कौशल सुधारने में भी मदद करेगा। छात्रों के लिए रोजगार के भी कई साधन सामने आएंगे। छात्र इस कार्यक्रम से अपना एक नेटवर्क भी तैयार कर सकेंगे। इस कार्यक्रम में शामिल होकर छात्रों का बायोडाटा काफी मजबूत हो जायेगा।
यूजीसी ने कहा है कि एक्सपेरिमेंटल लर्निंग कार्यक्रम सभी कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में दो से तीन महीनों का होगा। इस कार्यक्रम में छात्रों को व्यापार और स्टार्टअप के बारे में बताया जायेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।