Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsBRA Bihar University Starts Admission Process for LLB and Pre-Law Courses

‌-बीआरएबीयू में लॉ कोर्स में दाखिला प्रक्रिया शुरू

बीआरए बिहार विश्वविद्यालय में तीन वर्षीय एलएलबी और पांच वर्षीय प्री-लॉ कोर्स में दाखिला प्रक्रिया 1 जनवरी 2025 से शुरू हो रही है। पहले मेरिट सूची में 852 अभ्यर्थियों का चयन किया गया है, जिन्हें 10...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरWed, 1 Jan 2025 10:11 PM
share Share
Follow Us on

-बीआरएबीयू में लॉ कोर्स में दाखिला प्रक्रिया शुरू मुजफ्फरपुर, 1 जन‌वरी 2025,: बीआरए बिहार विश्वविद्यालय में तीन वर्षीय एलएलबी एवं पांच वर्षीय प्री-लॉ कोर्स में दाखिला प्रक्रिया गुरुवार से शुरू हो रही है। विश्वविद्यालय के 10 कॉलेजों में इन कोर्सों की पढ़ाई होगी।

पहली मेरिट सूची में 852 अभ्यर्थियों का चयन किया गया है। इन अभ्यर्थियों को 10 जनवरी तक आवंटित कॉलेज में नामांकन लेना अनिवार्य है। नामांकन की रिपोर्ट सभी कॉलेजों को 11 जनवरी तक विश्वविद्यालय को भेजनी होगी।

यदि पहली सूची में सभी अभ्यर्थी नामांकन नहीं लेते हैं तो रिक्त सीटों पर दूसरी मेरिट सूची जारी की जा सकती है। विश्व विद्यालय ने बताया कि सत्र विलंब होने के कारण कई छात्रों ने अन्य प्रदेशों के संस्थानों में दाखिला ले लिया है। एलएलबी में 1100 से अधिक एवं प्री-लॉ में 700 से अधिक सीटें हैं। विश्वविद्यालय ने सभी चयनित अभ्यर्थियों से आवंटित कॉलेज में समय से नामांकन लेने का आग्रह किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें