बीआरएबीयू का पहला मैच गोविन्द यूनिविर्सिटी से
मुजफ्फरपुर। बीआरएबीयू की मेंस फुटबॉल टीम मंगलवार को कोलकाता के लिए रवाना हुई। टीम का पहला मैच 21 नवंबर को गोविन्द यूनिवर्सिटी, रामगढ़ के खिलाफ होगा। टीम में कई खिलाड़ी शामिल हैं। विश्वविद्यालय के...
मुजफ्फरपुर। कोलकाता ऑफ यूनिवर्सिटी में मंगलवार से शुरू ईस्ट जोन मेंस इंटर यूनिवर्सिटी फुटबॉल टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए बीआरएबीयू की मेंस फुटबॉल टीम मंगलवार को रक्सौल-हावड़ा एक्सप्रेस से कोलकाता के लिए रवाना हो गई। बीआरएबीयू स्पोर्ट्स कौंसिल के को-ऑर्डिनेटर महेन्द्र प्रसाद चाचा ने बताया कि बीआरएबीयू का पहला मैच 21 नवंबर को गोविन्द यूनिविर्सिटी, रामगढ़ से होगा। टीम मैनेजर सुनील वर्मा ने बताया कि टीम में रोहित राज, महताब आलम, रेहान सिद्धिकी, गोविन्द कुमार, कुणाल कुमार, पप्पू कुमार, उमेश उरांव, राजीव काजी, विशाल कुमार, प्रशांत कुमार, प्रभाष, रवि रंजन, अंकित कुमार, अखिलेश उरांव, वाल्मीकि कुमार व वीरेन्द्र कुमार शामिल हैं। बीआरएबीयू के वीसी डॉ. दिनेश चन्द्र राय, स्पोर्ट्स कौंसिल के सचिव डॉ. कांतेश कुमार, खेल सलाहकार डॉ. संजय सिन्हा, बीएफए के महिला संयोजक असगर हुसैन, जिला फुटबॉल एसोसिएशन के संरक्षक डॉ. फिरोजुद्दीन फैज आदि ने टीम को शुभकामनाएं दी हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।