Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsBRA Bihar University Joins National Water Conservation Campaign

जल शक्ति अभियान से जुड़ेंगे बीआरएबीयू के छात्र

बीआरएबीयू के छात्र जल शक्ति अभियान से जुड़ेंगे। यूजीसी ने सभी विश्वविद्यालयों को जल संचयन के लिए आर्टिफिशियल ग्राउंड वाटर रिचार्ज स्ट्रक्चर बनाने का निर्देश दिया है। इस अभियान में छात्रों की भागीदारी...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरSat, 15 Feb 2025 07:04 PM
share Share
Follow Us on
जल शक्ति अभियान से जुड़ेंगे बीआरएबीयू के छात्र

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बीआरएबीयू के छात्र जल शक्ति अभियान से जुड़ेंगे। यूजीसी ने बीआरएबीयू समेत सभी विश्वविद्यालयों को इस अभियान से जुड़ने का निर्देश दिया है। यूजीसी ने कुलपतियों को भेजे पत्र में कहा है कि विश्वविद्यालयों में जल संचयन के लिए आर्टिफिशियल ग्राउंड वाटर रिचार्ज स्ट्रक्चर बनाया जायेगा। इस स्ट्रक्चर से वर्षा के जल को एकत्र किया जायेगा। बीआरएबीयू के डीएसडब्ल्यू प्रो. आलोक प्रताप सिंह ने कहा कि यूजीसी के आदेश का अध्ययन कर इसपर अमल किया जायेगा।

यूजीसी ने कहा है कि जल संचय में जन भागीदारी बहुत जरूरी है। इसमें उच्च शिक्षण संस्थानों की भी महत्वूपर्ण भूमिका है। इसलिए इस अभियान से विश्वविद्यालयों और कॉलेजों के छात्रों को जोड़ना जरूरी है। यूजीसी ने कहा है कि जल शक्ति अभियान के तहत कैच द रेन कार्यक्रम चलाया जायेगा। इस कार्यक्रम के लिए विश्वविद्यालयों में आर्टिफिशियल ग्राउंड वाटर रिचार्ज स्ट्रक्चर बनाया जायेगा। यूजीसी ने सभी विश्वविद्यालयों को निर्देश दिया है कि वह अपने यहां कैच द रेन कार्यक्रम पर सेमिनार और कार्यशाला का आयोजन कराएं। इसके तहत छात्रों को पानी को कैसे बचाएं और इसके क्या महत्व हैं, इसके बारे में जानकारी दें। छात्रों को निर्देश दें कि वो अपने सोशल मीडिया अकाउंट से इस अभियान का प्रचार करें। इसके अलावा विवि को भी अपनी वेबसाइट पर इस अभियान के बारे में जानकारी देने को कहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें