बिहार विवि में डिस्टेंस फिर खुलने की उम्मीद
मुजफ्फरपुर में बीआरएबीयू के डिस्टेंस शिक्षा निदेशालय को फिर से खोलने की उम्मीद जगी है। यूजीसी बाइनरी मोड में केवल पारंपरिक विषयों की पढ़ाई की अनुमति दे सकता है। 2016 से बंद इस निदेशालय में 81...
मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता बीआरएबीयू में डिस्टेंस के फिर से खुलने की उम्मीद जगी है। यूजीसी इसे बाइनरी मोड में चला सकता है। नालंदा मुक्त विश्वविद्यालय को खोलने के बाद डिस्टेंस के भी फिर से खुलने के कयास लगाये जा रहे हैं। यूजीसी देश के सभी दूरस्थ शिक्षा संस्थानों को फिर से खोलने की तैयारी कर रहा है। इसी के तहत नालंदा मुक्त विश्वविद्यालय को खोला गया है। बीआरएबीयू के दूरस्थ शिक्षा निदेशालय के सहायक नोडल अफसर डॉ. कांतेश कुमार के अनुसार बाइनरी मोड का मतलब डिस्टेंस में केवल पारंपरिक विषयों की पढ़ाई होगी, जिसका आर्डिनेंस कॉलेजों में पास है। इसके अलावा अन्य कोर्स की पढ़ाई नहीं हो सकेगी।
वर्ष 2016 से बंद है विवि का डिस्टेंस
बीआरएबीयू का दूरस्थ शिक्षा निदेशालय वर्ष 2016 से बंद है। यूजीसी से मान्यता नहीं मिलने के कारण इसे बंद कर दिया गया था। हालांकि, वर्ष 2019 में बीसीए-बीबीए कोर्स के लिए यूजीसी की टीम ने निरीक्षण किया था, लेकिन उसके बाद भी दूरस्थ शिक्षा निदेशालय में दाखिला नहीं हुआ था। इसके बाद दो साल पहले दूरस्थ शिक्षा निदेशालय से लंबित एमफिल की परीक्षा भी कोर्ट के आदेश पर हुई। पिछले दिनों कुलपति प्रो. दिनेश चंद्र राय ने दूरस्थ शिक्षा निदेशालय को पूरी तरह से बंद कर दिया।
डिस्टेंस की 81 लंबित परीक्षाओं का गया है प्रस्ताव
डिस्टेंस में 81 परीक्षाएं लंबित हैं। इन परीक्षाओं को कराने के लिए परीक्षा विभाग को पत्र भेजा गया है। परीक्षा विभाग ही इन परीक्षाओं का आयोजन कराएगा। हालांकि, अभी परीक्षाओं की तारीख की घोषणा नहीं की गई है। 81 परीक्षाओं में कई सत्रों की परीक्षा शामिल है। इन परीक्षाओं में पांच हजार से अधिक विद्यार्थी शामिल होंगे।
डिस्टेंस पहले में चलते थे 31 कोर्स
बीआरएबीयू के डिस्टेंस में पहले 31 कोर्स चलते थे। इनमें पीजी के 9, स्नातक स्तर के 9 और प्रोफेसनल कोर्स 13 चलते थे। डिस्टेंस में बीएड की भी पढ़ाई होती थी, लेकिन जब बाइनरी मोड में यूजीसी डिस्टेंस को खोलने की अनुमति देगा तो प्रोफेशनल कोर्स नहीं चल सकेंगे। सिर्फ पीजी और यूजी स्तर के सामान्य कोर्स ही चलेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।