पहली बार खेलो इंडिया गेम्स खेलेगी बीआरएबीयू की बैडमिंटन टीम
फोटो सतीश - ईस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी बैडमिंटन चैम्पियनशिप के आधार टीम ने किया
मुजफ्फरपुर, खेल संवाददाता। बीआरएबीयू मेंस बैडमिंटन टीम अगले साल 2025 में पहली बार खेलो इंडिया गेम्स खेलेगी। विवि की मेंस बैडमिंटन टीम ने इंफाल में चल रहे ईस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी बैडमिंटन चैम्पियनशिप के आधार पर खेलो इंडिया के लिए क्वालिफाई किया है। टीम दिसंबर में झुंझनू के जेटीटी यूनिवर्सिटी में होने वाली ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी बैडमिंटन चैम्पियनशिप में भी भाग लेगी। इससे पहले विवि की मेंस बैडमिंटन टीम ने 14 साल पूर्व मुजफ्फरपुर में आयोजित ईस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी बैडमिंटन चैम्पियनशिप में चौथा स्थान लाकर ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी बैडमिंटन चैम्पियनशिप के लिए क्वालिफाई किया था। खेलो इंडिया गेम्स लखनऊ में होंगे। इससे पहले बीआरएबीयू वुमेंस बैडमिंटन टीम खेलो इंडिया के लिए क्वालिफाई की थी।
ईस्ट जोन में तीसरे स्थान पर रही बीआरएबीयू बैडमिंटन मेंस टीम के खिलाड़ी समीर राज, राज आर्यन, मो. तबरेज, अमृत राज, सत्यम व तुषार के कोच सह जिला बैडमिंटन एसोसिएशन के सचिव नीरज कुमार ने बताया कि इंफाल से लौटने के बाद टीम को विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा। बताया कि समीर राज बिहार ओपन सीनियर सिंगल बैडमिंटन टूर्नामेंट का खिताब जीत चुके हैं। मो. तबरेज बिहार सीनियर व अंडर-19 सिंगल चैम्पियन, जबकि तुषार बिहार अंडर-15 सिंगल चैम्पियन रहे हैं। राज आर्यन व अमृत राज बिहार अंडर-19 डबल का खिताब अपने नाम कर चुके हैं। कोच ने कहा कि शहर के सिकंदरपुर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, एलएस कॉलेज व आरडीएस कॉलेज कैंपस में वुडेन सिंथेटिक्स बैडमिंटन कोर्ट बनने से यहां के शटलरों को फायदा हो रहा है। यहां के शटलर बिहार व इंटर यूनिवर्सिटी लेबल पर ऊंचाई को छू रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।