तुर्की में 47 निरंकारी ने किया रक्तदान
कुढ़नी में संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 47 निरंकारी भक्तों ने रक्तदान किया। शिविर का उद्घाटन पंचायतीराज मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता और नवल किशोर सिंह ने...
कुढ़नी। तुर्की मेला चौक स्थित संत निरंकारी सत्संग भवन में संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इसमें 47 निरंकारी ने रक्तदान किया। शिविर का उद्घाटन पंचायतीराज मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता व संत निरंकारी मिशन के केंद्रीय प्रचारक सह पटना जोन के जोनल इंचार्ज नवल किशोर सिंह ने संयुक्त रूप से किया। एसकेएमसीएच के डॉ. अर्णव भास्कर व ब्लड बैंक से पहुंचे टेक्निकल सुपरवाइजर विनोद कुमार के साथ आई 16 सदस्यीय टीम ने रक्त एकत्रित किए। इस मौके पर क्षेत्रीय संचालक हाजीपुर रमेश प्रसाद यादव, मुजफ्फरपुर के क्षेत्रीय संचालक दिलीप, मुखी चकिया के कमलेश, मोतिहारी के गणेश, विशेश्वर भारती, राकेश, जवाहर प्रसाद, शंभू, मीडिया प्रभारी आशीष मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।