खबड़ा में बिजली विभाग के रिटायर फीटर के घर पर फॉयरिंग
मुजफ्फरपुर में खबड़ा के रिटायर बिजली विभाग के फीटर विशंभर कुमार शर्मा के घर पर तीन बाइक सवार अपराधियों ने फायरिंग की। घटना के दौरान शर्मा और उनकी पत्नी घर पर थे। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच...

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। खबड़ा में बिजली विभाग के रिटायर फीटर विशंभर कुमार शर्मा (70 वर्ष) के घर पर आए बाइक सवार तीन अपराधियों ने फायरिंग की। गोली उनके घर में गेट पर लगी। घटना स्थल से एक खोखा और एक कारतूस मिला है। चार मार्च की देर रात हुई इस घटना की एफआईआर बुधवार देर शाम में सदर थाने में दर्ज कराई गई। पुलिस मौके पर पहुंचकर गुरुवार को छानबीन की और आसपास में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाला।
विशंभर ने पुलिस को बताया है कि वह और उनकी पत्नी रूपमाला शर्मा घर पर थे। खाना खा रहे थे, इसी दौरान दरवाजे के पास तेज धमका की आवाज सुनाई दी। जिस पर पति-पत्नी बाहर देखने निकले। इतने दरवाजे पर एक बाइक स्टार्ट हुई। बाहर निकला तो देखा कि बाइक आगे जाकर गली में मुड़ गई। बाइक पर कौन लोग सवार थे उन्हें नहीं पहचान और नहीं उसके बारे में कुछ जानते हैं। बाइक सवारों के जाने के बाद देखा कि दरवाजे पर गोली का निशान है। गेट के पास में ही एक खोखा और एक जिंदा कारतूस गिरा हुआ मिला। रात में ही पुलिस को कॉल कर सूचना दी गई। विशंभर कुमार शर्मा ने आशंका व्यक्त की है कि अपराधी उन्हें डराने के उद्देश्य से दरवाजे पर फायरिंग की है। विशंभर कुमार शर्मा के पुत्र राहुल कुमार एक कोल्ड ड्रिंक कंपनी में कार्यरत हैं। सदर थानेदार अस्मित कुमार ने बताया कि एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।