मोतीझील में प्रोटेक्शन गैंग ने छात्र को बीच सड़क पर दौड़ा-दौड़ाकर पीटा
मुजफ्फरपुर में मोतीझील ओवरब्रिज पर एक बाइक सवार क्रिस राज को भीड़ ने पीटा। नशे में धुत युवकों ने उसकी बाइक में टक्कर मारी, जिसके बाद अन्य युवकों ने मिलकर उसकी पिटाई की। क्रिस गंभीर रूप से घायल हुआ और...

मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि मोतीझील ओवरब्रिज पर भीड़ के बीच बाइक में ठोकर मारने को लेकर हुए विवाद के बाद प्रोटेक्शन गैंग के बदमाश पहुंच गए। इसके बाद आठ से 10 युवक भीड़ के बीच एक बाइक सवार को सड़क पर दौड़ा-दौड़ाकर मारपीट करने लगे। ऊंगलियों में फायटर पहने युवकों की गुंडागर्दी का विरोध करने की कोई हिम्मत नहीं जुटा पाया। मारपीट में मिठनपुरा जेल चौक निवासी छात्र क्रिस राज रूप से जख्मी हो गया। फायटर के प्रहार से उसका सिर फूट गया। सदर अस्पताल में इलाज कराने के बाद उसने नगर थाने में आवेदन देकर नौ अज्ञात हमलावरों पर एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस हमलावरों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। क्रिस ने मोबाइल में हमलावरों की बाइक का फोटो लिया था, जिससे उनकी पहचान का प्रयास पुलिस कर रही है।
थाने में दर्ज एफआईआर में क्रिस ने बताया है कि वह बाजार से सामान खरीदकर घर लौट रहा था। मोतीझील ओवरब्रिज की ढुलाई पर जाम लगा था। भीड़-भाड़ होने के कारण उसने अपनी बाइक रोक दी। इसी बीच पीछे से आए नशे में धुत बाइक सवार पांच अज्ञात युवकों ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर मारने को लेकर पूछने और विरोध करने पर आरोपित युवक गाली-गलौज करने लगे। इसके बाद आरोपितों ने किसी को कॉल की तो चार-पांच अन्य अज्ञात युवक बाइक से पहुंच गए। इसके बसद सभी मिलकर बीच सड़क पर उसे मारने पीटने लगे। फायटर के प्रहार से उसका सिर फूट गया। मारपीट में क्रिस का शर्ट और पैंट भी फट गया। पिटाई के बाद जाते हुए आरोपितों ने धमकी दी कि थाने में केस किया तो अंजाम इससे भी बुरा होगा। घटनास्थल से जा रहे आरोपितों की एक बाइक की फोटो क्रिस ने मोबाइल में खींच ली। क्रिस की कॉल पर पहुंचे रिश्तेदारों ने उसे सदर अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया।
नगर थानेदार शरत कुमार ने बताया कि मामले में आवेदन के आधार पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है। बाइक नंबर और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हमलावरों की पहचान की कोशिश की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।