Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsBike Thieves Rob Woman of 20 000 in Pakhanpur Village Investigation Underway

बाइक सवार बदमाशों ने महिला से 20 हजार छीने

शुक्रवार को पैगंबरपुर गांव में बाइक सवार बदमाशों ने मिथिलेश ठाकुर की पत्नी रेणु देवी से 20 हजार रुपये छीन लिए। महिला ने बैंक से पैसे निकाले थे और ऑटो से घर जा रही थी। जब उसने ऑटो से उतरकर पैसे देने की...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरFri, 17 Jan 2025 11:02 PM
share Share
Follow Us on

सरैया, हिसं। पैगंबरपुर गांव में शुक्रवार की दोपहर बाइक सवार दो बदमाशों ने पैगंबरपुर निवासी मिथिलेश ठाकुर की पत्नी रेणु देवी से 20 हजार रुपये छीन लिया। महिला के शोर मचाने पर जब तक आसपास के लोग इकट्ठा हुए, तब तक सभी बदमाश जतकौली की तरफ भाग गए। मामले को लेकर महिला ने थाना में आवेदन दिया है। उसने पुलिस को बताया कि शुक्रवार की दोपहर सरैया स्थित बैंक ऑफ इंडिया से 20 हजार रुपये की निकासी कर थैले में पासबुक और आधार रखकर निकली थी। सरैया से ऑटो पकड़ कर घर जा रही थी। पैगंबरपुर स्कूल के समीप ऑटो से उतरकर चालक को पैसा देने लगी, तभी बाइक पर सवार मास्क लगाए दो बदमाशों ने पीछे से आकर थैला झपट लिया और जतकौली की तरफ फरार हो गए। थानाध्यक्ष जयप्रकाश सिंह ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें