अपराधियों ने सड़क से खेत कर पीछा कर छीनी चेन
जैतपुर थाना क्षेत्र के नवादा गांव में बाइक सवार अपराधियों ने ठेकेदार बबलू सिंह से सोने की चेन छीन ली। अपराधियों ने उन्हें खेत में पीछा किया और पिस्टल दिखाकर चेन छीन ली। स्थानीय लोगों ने घटना की...
सरैया, हिन्दुस्तान संवाददाता। जैतपुर थाना क्षेत्र के नवादा गांव में मंगलवार दोपहर बाइक सवार अपराधियों ने बाइक सवार ठेकेदार बबलू सिंह से सोने की चेन छीन ली। इस दौरान अपराधियों ने ठेकेदार का स्टेट हाईवे (एसएच) से खेत का पीछा किया। दिनदहाड़े वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी पिस्टल लहराते हुए जैतपुर की ओर फरार हो गए। उधर, छिनतई की घटना की जानकारी मिलने पर स्थानीय लोगों ने एसएच 86 को जाम कर दिया।
इसकी सूचना पर जैतपुर थानेदार कुंदन कुमार सिंह व अन्य पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और लोगों को समझा कर सड़क जाम समाप्त कराया। साथ ही मामले की छानबीन शुरू की। इस क्रम में पुलिस ने घटनास्थल से पहले स्थित पेट्रोल पंप के साथ जैतपुर चौक पर लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाला।
मामले में सारण जिले के अमनौर थाना क्षेत्र के मकसूदपुर निवासी पीड़ित बबलू सिंह ने पुलिस को बताया कि वह दुर्गापुर स्टील प्लांट में ठेकेदारी करते हैं। वह अपने ससुराल कथैया थाना क्षेत्र के गौसपुर में साले चन्द्रकेत सिंह के पुत्र के तिलकोत्सव में शामिल होने गए थे। तिलक समारोह के बाद वह अपने पुत्र, छोटी पुत्री और साले के साथ बाइक से घर लौट रहे थे। जैतपुर पेट्रोल पंप से तेल लेकर जैसे ही वह सरैया की ओर बढ़े तभी एक हाईस्पीड बाइक पर सवार दो अपराधी पीछे से आए और पिस्टल दिखाते हुए रुकने का इशारा किया। इसपर उन्होंने अपनी बाइक एसएच से बाल सखा स्कूल की तरफ मोड़ दी। लेकिन, अपराधियों ने उनका पीछा नहीं छोड़ा और एसएच से बाइक उतार दी। इसके बाद उन्होंने बाइक को खेत में उतार दिया और आगे नहर के किनारे तक पहुंचे। पीछा करते हुए दोनों अपराधी भी वहां तक पहुंच गए और पिस्टल के बल पर उनके गले से चेन छीन ली। इसके बाद दोनों जैतपुर की तरफ फरार हो गए।
जैतपुर थानेदार कुंदन कुमार सिंह ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया है। अपराधियों की पहचान की जा रही है। जल्द ही उनको गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।