Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsBihar University Women s Basketball Competition Allegations of Illegal Collection and Misappropriation

ईस्ट जोन बास्केटबॉल प्रतियोगिता के लिए अवैध वसूली का आरोप

मुजफ्फरपुर के बीआरए बिहार विश्वविद्यालय में हाल ही में हुई महिला बास्केटबॉल प्रतियोगिता में अवैध वसूली और राशि हेराफरी के आरोप लगे हैं। छात्र नेताओं ने कुलाधिपति को पत्र लिखकर इन मामलों की शिकायत की...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरSun, 5 Jan 2025 08:08 PM
share Share
Follow Us on

मुजफ्फरपुर। बीआरए बिहार विवि में पिछले दिनों हुई ईस्ट जोन महिला बास्केटबॉल प्रतियोगिता में अवैध वसूली व राशि हेराफरी का आरोप लगाया गया है। इसको लेकर बीआरएबीयू के तीन छात्र नेताओं महिपाल ओझा, गोल्डेन सिंह और रमण कुमार ने कुलााधिपति को पत्र लिखा है। वहीं, बीआरएबीयू के प्रॉक्टर सह मीडिया प्रभारी प्रो. विनय शंकर राय ने छात्र नेताओं के सभी आरोपों को निराधार बताया है।

छात्र नेताओं ने ज्ञापन में कहा है कि खेल प्रतियोगिता के लिए बैंक में खाता खुलवाया गया। इस खाते में पैसे निकालने का अधिकार डिप्टी रजिस्ट्रार-1 और खेल परिषद के सचिव को दिया गया। छात्र नेताओं ने कहा कि शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव ने आदेश दिया था कि विवि में दो ही खाते होंगे। इसके बाद भी विवि प्रशासन ने दो से अधकि खाते खोले। छात्र नेताओं ने सरकार के आदेश के बाद भी खाता खोलने पर सवाल उठाए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें