ईस्ट जोन बास्केटबॉल प्रतियोगिता के लिए अवैध वसूली का आरोप
मुजफ्फरपुर के बीआरए बिहार विश्वविद्यालय में हाल ही में हुई महिला बास्केटबॉल प्रतियोगिता में अवैध वसूली और राशि हेराफरी के आरोप लगे हैं। छात्र नेताओं ने कुलाधिपति को पत्र लिखकर इन मामलों की शिकायत की...
मुजफ्फरपुर। बीआरए बिहार विवि में पिछले दिनों हुई ईस्ट जोन महिला बास्केटबॉल प्रतियोगिता में अवैध वसूली व राशि हेराफरी का आरोप लगाया गया है। इसको लेकर बीआरएबीयू के तीन छात्र नेताओं महिपाल ओझा, गोल्डेन सिंह और रमण कुमार ने कुलााधिपति को पत्र लिखा है। वहीं, बीआरएबीयू के प्रॉक्टर सह मीडिया प्रभारी प्रो. विनय शंकर राय ने छात्र नेताओं के सभी आरोपों को निराधार बताया है।
छात्र नेताओं ने ज्ञापन में कहा है कि खेल प्रतियोगिता के लिए बैंक में खाता खुलवाया गया। इस खाते में पैसे निकालने का अधिकार डिप्टी रजिस्ट्रार-1 और खेल परिषद के सचिव को दिया गया। छात्र नेताओं ने कहा कि शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव ने आदेश दिया था कि विवि में दो ही खाते होंगे। इसके बाद भी विवि प्रशासन ने दो से अधकि खाते खोले। छात्र नेताओं ने सरकार के आदेश के बाद भी खाता खोलने पर सवाल उठाए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।