अब डीन की देखरेख में होगी पीजी की कॉपियों की जांच
बीआरए बिहार विवि में अब डीन की देखरेख में पीजी परीक्षा की कॉपियों का मूल्यांकन होगा। यह निर्णय छात्रों के हंगामे के बाद लिया गया है, जब एक और दो नंबर से फेल होने की घटनाएं बढ़ गई थीं। नई व्यवस्था पीजी...

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बीआरए बिहार विवि में अब डीन की देखरेख में पीजी की कॉपियों की जांच होगी। इसकी तैयारी विवि प्रशासन कर रहा है। हालांकि, विवि की ओर से इस बारे में अभी कोई अधिसूचना जारी नहीं की गई है। बीआरएबीयू में पीजी परीक्षा की कॉपियां का मूल्यांकन अब तक विभागाध्यक्ष की देखरेख में होता था। लेकिन, पिछली कुछ परीक्षाओं से एक और दो नंबर से छात्रों के फेल होने और उनके हंगामा करने के बाद विवि प्रशासन पीजी की कॉपियों का मूल्यांकन डीन की देखरेख कराने पर विचार कर रहा है। सूत्रों ने बताया कि पीजी थर्ड सेमेस्टर की परीक्षा से ही नई व्यवस्था को लागू किया जा सकता है।
विवि प्रशासन ने कॉपियों की जांच में हेड एग्जामनर रखने का भी निर्णय किया है। परीक्षा बोर्ड से पास होने के बाद यह फैसला किया गया है। पीजी परीक्षा फॉर्म भरने की तारीख नहीं हुई वापस बीआरए बिहार विवि में पीजी प्रथम सेमेस्टर सत्र 2024-26 का परीक्षा फॉर्म भरने की तारीख को वापस नहीं लिया गया है। इसको लेकर जारी पत्र के अब तक वापस नहीं होने से कई विभाग असमंजस में हैं। परीक्षा विभाग ने पिछले दिनों 30 अप्रैल से पीजी प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा फॉर्म भरने की तारीख जारी की थी। जबकि पीजी की कक्षाएं 16 अप्रैल से ही शुरू हुई थीं और अब तक सभी छात्रों का रजिस्ट्रेशन भी नहीं हो सका है। रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख 13 मई है। विभागों का कहना है कि परीक्षा फॉर्म को तो अब तक पोर्टल पर जारी नहीं किया गया है, लेकिन जो पत्र जारी किया गया था उसे वापस लेने का को आदेश अब तक जारी नहीं हो सका है। कक्षा शुरू होने के 15 दिन बाद ही परीक्षा फॉर्म भरने की तारीख जारी कर देने से कई छात्र संगठनों ने विरोध किया था। इसके बाद परीक्षा विभाग की तरफ से कहा गया था कि इस पत्र को वापस ले लिया जाएगा। लेकिन, अब तक इसको लेकर कोई आदेश जारी नहीं किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।