बीआरएबीयू में इसबार ऑनलाइन होगा बजट
मुजफ्फरपुर स्थित बीआरएबीयू इस बार बजट ऑनलाइन बनाएगा। शिक्षा विभाग ने निर्देश दिए हैं कि बजट को समर्थ पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा। इस बार बजट एक हजार करोड़ से अधिक हो सकता है, जिसमें नैक और खेल के मद...
Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरThu, 9 Jan 2025 08:11 PM
मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बीआरएबीयू में इसबार बजट ऑनलाइन बनाया जायेगा। शिक्षा विभाग ने इसका निर्देश दिया है। शिक्षा विभाग के अनुसार बजट को समर्थ पोर्टल पर अपलोड करना है। अब तक बीआरएबीयू में ऑफलाइन बजट बनाया जाता था।
सूत्रों ने बताया कि इसबार बीआरएबीयू का बजट एक हजार करोड़ से अधिक हो सकता है। बजट में नैक और खेल के मद में राशि बढ़ाई जा सकती है। विवि में नैक की तैयारी जोर शोर से चल रही है। खेल के आयोजन के लिए भी योजनाएं बनाई जा रही हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।