Hindi Newsबिहार न्यूज़मुजफ्फरपुरBihar University Signs MOU with Nepal s Tribhuvan University for Academic Cooperation

नेपाल की त्रिभुवन विवि से बीआरएबीयू ने किया एमओयू

बीआरएबीयू और त्रिभुवन विश्वविद्यालय, काठमांडू के बीच एक एमओयू पर हस्ताक्षर किया गया है। इस समझौते के तहत शोध, अकादमिक गतिविधियों, सेमिनार और पुस्तकालय सहयोग पर सहमति बनी है। कुलपति प्रो. राय ने कहा कि...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरThu, 21 Nov 2024 05:34 PM
share Share

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बीआरएबीयू और नेपाल की राजधानी काठमांडू स्थित त्रिभुवन विश्वविद्यालय के बीच एमओयू हुआ है। एमओयू पर त्रिभुवन विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. केशर जे. बराल एवं बीआरएबीयू की तरफ से कुलपति प्रो. दिनेश चंद्र राय ने हस्ताक्षर किया।

एमओयू के तहत शोध एवं अकाद‌मिक गतिविधियों में परस्पर सहयोग, क्षमता निर्माण, शिक्षक एवं विद्यार्थी के मध्य सहयोग, सेमिनार, कार्यशाला, पुस्तकालय, करिकुलम विकास में सहयोग पर सहमति बनी है। कुलपति प्रो. राय ने इस अंतरराष्ट्रीय समझौते पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि इस समझौते से दोनों संस्थानों के विद्यार्थियों, शोधार्थियों एवं प्राध्यापकों के बीच शोध और अध्ययन की दिशा में सहयोग के रास्ते खुलेंगे।

त्रिभुवन विश्वविद्यालय में सेंटर फॉर इंटरनेशनल रिलेशन के निदेशक प्रो. बिनोद जोशी एवं बीआरएबीयू के आईक्यूएसी निदेशक प्रो. कल्याण कुमार झा की इस समझौते में महत्त्वपूर्ण भूमिका रही। दोनों विश्वविद्यालयों के बीच समन्वय का कार्य त्रिभुवन विश्वविद्यालय के सहायक प्राध्यापक डॉ. मंचला झा एवं बीआरएबीयू के हिन्दी विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ. सुशांत कुमार ने किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें