Hindi Newsबिहार न्यूज़मुजफ्फरपुरBihar University Prepares for Employee Transfers After Long Stays

बीआरएबीयू के कर्मियों के तबादले की तैयारी

मुजफ्फरपुर में बीआरए बिहार विवि में लंबे समय से एक ही स्थान पर तैनात कर्मियों के तबादले की योजना बनाई जा रही है। छठ की छुट्टी के बाद प्रशासन कर्मियों के स्थानांतरण के लिए कदम उठा सकता है। कई कर्मचारी...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरMon, 4 Nov 2024 12:25 AM
share Share

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता बीआरए बिहार विवि में लंबे समय से एक ही जगह पर जमे कर्मियों के तबादले की तैयारी चल रही है। विवि प्रशासन इसकी रणनीति तैयार कर रहा है। उम्मीद जताई जा रही है कि छठ की छुट्टी के बाद कर्मियों के तबादले पर विवि कदम उठा सकता है।

बीआरएबीयू में कई संभागों में वर्षों से एक ही जगह पर कर्मचारी जमे हुए हैं। कुछ कर्मचारी दस वर्षों से भी अधिक समय से एक ही जगह पर तैनात है। इन कर्मियों को दूसरे संभागों में भेजा जा सकता है। विवि सूत्रों ने बताया कि कर्मचारियों के तबादले की सूची भी तैयार कर ली गई, लेकिन अभी उस पर वरीय अधिकारियों की मुहर नहीं लगी है। बिहार विवि में कुछ कर्मचारी प्रशासनिक भवन से पीजी विभाग भेजे जा सकते हैं और पीजी विभागों से कर्मी विवि के प्रशासनिक भवन लाए जा सकते हैं। विवि में कई ऐसे भी कर्मचारी हैं जिनकी शिकायत भी प्रशासन तक पहुंची है। जिन कर्मियों की शिकायत पहुंची है उन पर कार्रवाई करने की तैयारी की जा रही है। बीआरएबीयू में कुछ महीने पहले भी कर्मचारियों के तबादले की सुगबुगाहट हुई थी, लेकिन मामला ठंडे बस्ते में चला गया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें