बीआरएबीयू के कर्मियों के तबादले की तैयारी
मुजफ्फरपुर में बीआरए बिहार विवि में लंबे समय से एक ही स्थान पर तैनात कर्मियों के तबादले की योजना बनाई जा रही है। छठ की छुट्टी के बाद प्रशासन कर्मियों के स्थानांतरण के लिए कदम उठा सकता है। कई कर्मचारी...
मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता बीआरए बिहार विवि में लंबे समय से एक ही जगह पर जमे कर्मियों के तबादले की तैयारी चल रही है। विवि प्रशासन इसकी रणनीति तैयार कर रहा है। उम्मीद जताई जा रही है कि छठ की छुट्टी के बाद कर्मियों के तबादले पर विवि कदम उठा सकता है।
बीआरएबीयू में कई संभागों में वर्षों से एक ही जगह पर कर्मचारी जमे हुए हैं। कुछ कर्मचारी दस वर्षों से भी अधिक समय से एक ही जगह पर तैनात है। इन कर्मियों को दूसरे संभागों में भेजा जा सकता है। विवि सूत्रों ने बताया कि कर्मचारियों के तबादले की सूची भी तैयार कर ली गई, लेकिन अभी उस पर वरीय अधिकारियों की मुहर नहीं लगी है। बिहार विवि में कुछ कर्मचारी प्रशासनिक भवन से पीजी विभाग भेजे जा सकते हैं और पीजी विभागों से कर्मी विवि के प्रशासनिक भवन लाए जा सकते हैं। विवि में कई ऐसे भी कर्मचारी हैं जिनकी शिकायत भी प्रशासन तक पहुंची है। जिन कर्मियों की शिकायत पहुंची है उन पर कार्रवाई करने की तैयारी की जा रही है। बीआरएबीयू में कुछ महीने पहले भी कर्मचारियों के तबादले की सुगबुगाहट हुई थी, लेकिन मामला ठंडे बस्ते में चला गया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।