Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsBihar University Participants Return from Kolkata Cultural Youth Festival

युवा महोत्सव में परचम लहराकर लौटी विवि की टीम

कोलकाता के सिस्टर निवेदिता विश्वविद्यालय में हुए पूर्वी प्रक्षेत्र सांस्कृतिक युवा महोत्सव में भाग लेने वाले बिहार विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राएं सोमवार को वापस लौट आए। कुलपति डॉ. दिनेश चंद्र राय ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरMon, 13 Jan 2025 10:14 PM
share Share
Follow Us on

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। कोलकाता के सिस्टर निवेदिता विश्वविद्यालय में हुए पूर्वी प्रक्षेत्र सांस्कृतिक युवा महोत्सव में शामिल विश्वविद्यालय के प्रतिभागी सोमवार को वापस लौट आए। कुलपति ने प्रतिभागियों को बधाई देते हुए माला पहनाकर गर्मजोशी से स्वागत किया। सारे बच्चों का उत्साह देखते बन रहा था।

कुलपति डॉ. दिनेश चंद्र राय ने कहा कि बिहार विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राएं काफी प्रतिभावान हैं। काफी मेहनत कर राष्ट्रीय युवा महोत्सव में अपनी विशिष्ट पहचान बनाई है। डीएसडब्ल्यू प्रो. आलोक प्रताप सिंह ने भी हर्ष व्यक्त करते हुए युवा महोत्सव में परचम लहराने वाले छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं दीं। सांस्कृतिक समिति के अध्यक्ष और टीम मैनेजर प्रो. इंदुधर झा और सहायक टीम मैनेजर डॉ. महजबीन परवीन का भव्य स्वागत किया गया। मौके पर सांस्कृतिक समिति की सदस्य डॉ. पयोली (नृत्य प्रशिक्षिका), डॉ. अमर बहादुर शुक्ला, डॉ रोजी सुलोचना, सुल्तान अली भी मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें