Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsBihar University Out of East Zone Inter University Men s Cricket Tournament After Loss to Mithila University

बीआरएबीयू की टीम क्वार्टर फाइनल में हारी

मुजफ्फरपुर में चल रहे ईस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट में बीआरए बिहार विवि को ललित नारायण मिथिला विवि के खिलाफ क्वार्टर फाइनल में पांच विकेट से हार का सामना करना पड़ा। बिहार विवि ने पहले...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरSat, 15 Feb 2025 08:10 PM
share Share
Follow Us on
बीआरएबीयू की टीम क्वार्टर फाइनल में हारी

मुजफ्फरपुर, खेल संवादाता। कीट यूनिवर्सिटी, भुवनेश्वर में चल रहे ईस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी मेंस क्रिकेट टूर्नामेंट के छठे दिन शनिवार को बीआरए बिहार विवि और ललित नारायण मिथिला विवि दरभंगा के बीच क्वार्टर फाइनल मुकाबला खेला गया। इसमें बीआरए बिहार विवि की टीम को पांच विकेट से हार का सामना करना पड़ा। इस हार के साथ बिहार विवि की टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई।

बिहार विवि के स्पोर्ट्स काउंसिल के टेक्निकल सदस्य सन्नी कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बिहार विवि की टीम 20 ओवर में नौ विकेट के नुकसान पर केवल 136 रन ही बना सकी। चंद्र प्रकाश ने 45 व आनंद राय ने 22 रन बनाए। मिथिला विवि की ओर से अफजल ने चार और राहुल ने दो विकेट हासिल किए। जवाब में मिथिला विवि की टीम 19 ओवर में पांच विकेट खोकर 137 रन बनाकर मुकाबला जीत लिया। बिहार विवि की ओर से आदिल ने दो और कप्तान विशाल राज ने एक विकेट हासिल किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें