शिक्षकों के लंबित वेतन व अन्य समस्याओं पर हुई चर्चा
बिहार विश्वविद्यालय के गेस्टहाऊस में एक बैठक हुई जिसमें अधिसभा, अभिषद और एकेडमिक कौंसिल के सदस्यों ने शिक्षकों के प्रमोशन, पे-वेरीफिकेशन और अन्य समस्याओं पर चर्चा की। सभी ने कहा कि ये मुद्दे सीनेट से...

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बिहार विश्वविद्यालय के गेस्टहाऊस में शनिवार को अधिसभा, अभिषद तथा एकेडमिक कौंसिल के सदस्यों की विश्वविद्यालय की कार्य-संस्कृति, शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं पर एक बैठक हुई। इसमें शिक्षकों के प्रमोशन, पे-वेरीफिकेशन, आंतरिक परीक्षा का पारिश्रमिक, मनोविज्ञान विभाग के कुछ शिक्षकों के लंबित वेतन आदि विषयों पर चर्चा की गई। सभी सदस्यों ने एक स्वर से कहा कि ये सारे मुद्दे सीनेट तथा सिंडिकेट से पारित हो चुके हैं, लेकिन विश्वविद्यालय स्तर से इसके निष्पादन में देर हो रही है। मंगलवार को विश्वविद्यालय के संबंधित विभाग जाकर लंबित कार्यों की प्रगति की जानकारी ली जाएगी। एकेडमिक कौंसिल के सदस्यों ने कहा कि एकेडमिक संबंधी समस्याओं की समीक्षा कर शीघ्र उसमें सुधार किया जाएगा।
बैठक में उपस्थित सदस्यों ने कुलपति की कार्यशैली पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि आज जिस तरह बिहार विश्वविद्यालय में करीब 350 सदस्यों का प्रमोशन एक साथ हुआ है, वह सराहनीय है। पिछले दिनों सोशल मीडिया के माध्यम से कुलपति पर लगाए गये आरोप को खारिज करते हुए कहा कि जबतक कोई आरोप की प्रामाणिकता सिद्ध न हो जाए तबतक किसी पर आरोप लगाना उचित नहीं है। बैठक में सीनेट सदस्य डॉ. विजयेन्द्र झा, डॉ. भारत भूषण, डॉ. विनोद बैठा, डॉ. रेणुवाला, डॉ. रेशमा सुल्ताना, डॉ. साजिदा अंजुम, डॉ. धर्मेन्द्र चौधरी, एकेडमिक कौंसिल के सदस्य डॉ. साकेत कुमार, डॉ. राजेश कुमार, सौरभ कुमार, डॉ. सुशांत कुमार आदि उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।