Hindi Newsबिहार न्यूज़मुजफ्फरपुरBihar University MA Admission After Chhath Festival Only 77 Pass

छठ के बाद होगा एमएड में दाखिला

बीआरए बिहार विवि में एमएड में दाखिला छठ महापर्व के बाद होगा। एमएड की प्रवेश परीक्षा में केवल 77 छात्र पास हुए हैं, जबकि 150 सीटें हैं। इससे 73 सीटें खाली रह जाएंगी। छात्रों की काउंसिलिंग कराई जाएगी,...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरFri, 1 Nov 2024 08:35 PM
share Share

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता बीआरए बिहार विवि में एमएड में दाखिला छठ महापर्व के बाद होगा। दाखिले के लिए कॉलेजों रोस्टर भेजा जाएगा। रोस्टर के अनुसार ही छात्रों का दाखिला लिया जाएगा। एमएड की प्रवेश परीक्षा में सिर्फ 77 छात्र ही पास हुए हैं। बीआरएबीयू में एमएड में 150 सीटें हैं। कम छात्रों के प्रवेश परीक्षा में पास करने से 73 सीटें खाली रह जाएंगी। बीआरएबीयू में एमएड का एक सरकारी और दो निजी कॉलेज है। सरकारी कॉलेज में दाखिले के प्रति छात्रों का विशेष रुझान होता है। सूत्रों का कहना है कि कम दाखिला होने से निजी एमएड कालेजों में परेशानी हो सकती है। एमएड में दाखिले के लिए छात्रों की काउंसिलिंग कराई जाएगी। इसके बाद उनका दाखिला होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें