Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsBihar University LLM Entrance Exam on May 11 Application Portal Open

एलएलएम प्रवेश परीक्षा के लिए पोर्टल खुला, 28 तक आवेदन

बीआरए बिहार विवि में मास्टर ऑफ लॉ (एलएलएम) की प्रवेश परीक्षा 11 मई को होगी। आवेदन के लिए पोर्टल सोमवार से खुला है और 28 अप्रैल तक जारी रहेगा। एडमिट कार्ड 8 मई को डाउनलोड किया जा सकेगा। परीक्षा का...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरMon, 21 April 2025 07:39 PM
share Share
Follow Us on
एलएलएम प्रवेश परीक्षा के लिए पोर्टल खुला, 28 तक आवेदन

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता बीआरए बिहार विवि में मास्टर ऑफ लॉ (एलएलएम) की प्रवेश परीक्षा 11 मई को होगी। इसमें आवेदन के लिए पोर्टल सोमवार से खोल दिया गया है। पोर्टल 28 अप्रैल तक खुला रहेगा। परीक्षा का एडमिट कार्ड छात्र आठ मई से बिहार विवि की वेबसइट से डाउनलोड कर सकेंगे। परीक्षा का रिजल्ट 20 मई को जारी होने की उम्मीद है। एलएलएम प्रवेश परीक्षा के नोडल अधिकारी प्रो. टीके डे ने बताया कि इसमें 40 सीटें हैं। इसकी पढ़ाई सिर्फ एसकेजे लॉ कॉलेज में होती है।

प्रो. डे ने बताया कि एलएलएम फुल टाइम कोर्स है। इसमें चार सेमेस्टर की पढ़ाई होगी। पहले साल में दो और दूसरे साल में दो सेमेस्टर की पढ़ाई होगी। प्रवेश परीक्षा में शामिल होने के लिए छात्रों को तीन या पांच वर्षीय एलएलबी की डिग्री 50 प्रतिशत अंकों के साथ होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग को पांच प्रतिशत की छूट दी जाएगी। अंतिम वर्ष के एलएलबी परीक्षार्थी भी एलएलएम प्रवेश परीक्षा के लिए योग्य होंगे। लेकिन, छात्रों का दाखिला तभी होगा जब उनका रिजल्ट जारी हो जाएगा। एलएलएम में दाखिले के समय छात्रों को यह शपथ पत्र देना होगा कि वह अन्य किसी काम में संलग्न नहीं हैं। इस कोर्स में दाखिले के बाद छात्र दूसरे किसी विवि में दाखिला नहीं ले सकते हैं।

प्रवेश परीक्षा 100 प्रश्न बहुवैकल्पिक होंगे। इनमें 80 प्रतिशत सवाल एलएलएबी के सिलेबस से होंगे। 20 प्रतिशत सवाल सामान्य ज्ञान और अंग्रेजी से होंगे। बीआरएबीयू से एलएलबी करने वाले छात्र को पांच अंक का वेटेज दिया जाएगा। छात्र अंग्रेजी या हिंदी किसी भी माध्यम में अपनी परीक्षा दे सकते हैं। एलएलएम की प्रति सेमेस्टर की फीस 22 हजार 500 है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें