Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsBihar University Introduces Metallurgy and Architecture Courses Under Indian Knowledge Tradition

बीआरएबीयू में धातु विज्ञान और वास्तु शास्त्र पढ़ेंगे छात्र

बीआरए बिहार विवि में छात्र धातु विज्ञान और वास्तु शास्त्र की पढ़ाई कर सकेंगे। यह विवि भारतीय ज्ञान परंपरा के तहत इन विषयों की पढ़ाई कराने वाला सूबे का पहला विवि होगा। अगले सत्र से इन कोर्सों को लागू...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरSat, 10 May 2025 06:46 PM
share Share
Follow Us on
बीआरएबीयू में धातु विज्ञान और वास्तु शास्त्र पढ़ेंगे छात्र

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बीआरए बिहार विवि में छात्र धातु विज्ञान और वास्तु शास्त्र की पढ़ाई कर सकेंगे। भारतीय ज्ञान परंपरा के तहत इन विषयों की पढ़ाई कराने वाला बीआरएबीयू सूबे का पहला विवि होगा। इसके लिए तैयारी शुरू कर दी गई है। बीआरएबीयू के इंस्पेक्टर ऑफ कॉलेज व भारतीय ज्ञान परंपरा के नोडल प्रो. राजीव कुमार का कहना है कि हमलोग बीआरएबीयू में भारतीय ज्ञान परंपरा के तहत विषयों की पढ़ाई शुरू करने पर काम कर रहे हैं। प्राचीन काल में धातुएं कैसे बनाई जाती थीं, इसके बारे में धातु शास्त्र में पढ़ाया जाएगा। इसके अलावा हमारी प्राचीन पद्धति वास्तु शास्त्र के बारे में भी स्नातक और पीजी के छात्र जान सकेंगे।

प्रो. राजीव ने बताया कि वैल्यू एडेड कोर्स तहत इनकी पढ़ाई कराई जाएगी। थ्योरी के साथ करना होगा प्रोजेक्ट वर्क भी वैल्यू एडेड कोर्स में छात्रों को थ्योरी के साथ प्रोजेक्ट वर्क भी करना होगा। यह वैल्यू एडेड कोर्स 50 नंबर का होगा। छात्रों को प्रोजेक्ट वर्क में बताया जायेगा कि धातु का निर्माण कैसे किया जाता है। इसके अलावा वास्तु शास्त्र में किस तरह से कोण की व्याख्या की जाती है। अगले सत्र से इसे विवि में लागू करने के लिए तैयारी की जा रही है। लाइब्रेरी और लैबोरेट्री भी खुलेंगी भारतीय ज्ञान परंपरा के तहत शुरू होने वाले इन कोर्सों के लिए विवि में लैबोरेट्री और लाइब्रेरी भी खोली जाएंगी। इन लैबोरेट्री में सिर्फ भारतीय ज्ञान परंपरा से जुड़े विषयों का ही प्रैक्टिकल होगा और इन्हीं विषयों की किताबें रहेंगी। प्रो. राजीव का कहना है कि लाइब्रेरी में शुरुआत में हमलोग विवि के शिक्षकों से ही किताबें लेकर इसे शुरू करेंगे। नक्षत्र विज्ञान और प्राचीन भौतिकी की भी पढ़ाई भारतीय ज्ञान परंपरा में धातु विज्ञान और वास्तु शास्त्र के अलावा नक्षत्र विज्ञान और प्राचीन भौतिकी की भी पढ़ाई कराई जाएगी। इसके अलावा गंधर्व शास्त्र, नाट्य शास्त्र, प्राचीन वनस्पती विज्ञान, प्राचीन रसायन विज्ञान, समुद्र शास्त्र जैसे विषयों को भी वैल्यू एडेड कोर्स के तहत शुरू करने की तैयारी है। छात्रों को इनमें से किसी एक विषय को चुनने का विकल्प दिया जाएगा। स्नातक चौथ सेमेस्टर में जुड़ेगा स्काउट गाइड बीआरएबीयू में स्नातक चौथे सेमेस्टर में 100 नंबर के अतिरिक्त विषय में स्काउट गाइड विषय को भी जोड़ा जाएगा। इसके लिए डीएसडब्ल्यू प्रो. आलोक प्रताप सिंह ने शुक्रवार को स्काउट गाइड के अधिकारियों के साथ बैठक की। बीआरएबीयू में पहली बार स्नातक में स्काउट गाइड को विषय के तौर पर लाने की तैयारी की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें