विवि के रिटायर शिक्षकों और कर्मचारियों को मिला सेवांत लाभ
मुजफ्फरपुर में बीआरए बिहार विवि के कुलपति प्रो. दिनेश चन्द्र राय ने सेवानिवृत्त शिक्षकों और कर्मियों को पीपीओ लेटर देकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि सेवानिवृत्ति तिथि पर सभी लाभ और पेंशन ऑर्डर लेटर...

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बीआरए बिहार विवि के कुलपति प्रो. दिनेश चन्द्र राय ने शुक्रवार को विश्वविद्यालय और कॉलेज के सेवानिवृत्त शिक्षकों व कर्मियों को सेवांत लाभ सहित पीपीओ लेटर देकर सम्मानित किया। कुलपति ने कहा कि हम संकल्पित हैं कि सेवानिवृत्ति तिथि को ही तमाम सेवानिवृत्त शिक्षक-कर्मचारियों को सभी सेवांत लाभ और पेंशन ऑर्डर लेटर दें। इस दौरान डॉ. प्रो. फैयाज अहमद, नेयाज अहमद, रूपलाल राय, रामभजन राय, राम प्रबोध महतो, अजय कुमार, भुनेश्वर महतो व हरिशंकर महतो को सम्मानित किया गया। मौके पर विवि के कुलानुशासक डॉ. प्रो विनय शंकर राय, पेंशन पदाधिकारी डॉ. अमानुल्लाह, पीके सरकार, राघवेन्द्र सिंह, खुर्शीद आलम और राजेश कुमार मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।