अतिथि प्राध्यापक संघ ने की कुलपति पर लगे आरोपों की निंदा
बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के अतिथि प्राध्यापक संघ ने कुलपति प्रो. दिनेश चन्द्र राय पर लगाए गए आरोपों की निंदा की है। संघ ने आरोपों को खारिज करते हुए विवि की प्रगति की रक्षा का आह्वान किया। संघ के...

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बीआरए बिहार विश्वविद्यालय अतिथि प्राध्यापक संघ ने हाल ही में एक जनप्रतिनिधि के द्वारा कुलपति प्रो. दिनेश चन्द्र राय और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों पर लगाए गए आरोपों की निंदा की है। संघ ने रविवार को प्रेस बयान जारी कर कहा कि बिना किसी तथ्य के आरोप लगाना दुर्भाग्यपूर्ण है। संघ ने सभी आरोपों को खारिज करते हुए विवि की प्रगति और सम्मान की रक्षा के लिए एकजुट होने का आह्वान किया। जोर देकर कहा कि वर्तमान कुलपति के नेतृत्व में विवि की कार्यप्रणाली में उल्लेखनीय सुधार हुआ है। अकादमिक और शोध कार्यों के लिए एक सकारात्मक माहौल तैयार किया गया है, जिससे छात्रों और शिक्षकों दोनों को लाभ मिल रहा है।
संघ के अध्यक्ष डॉ. ललित किशोर ने कहा कि कुलपति के नेतृत्व में सभी प्राध्यापक मिलकर विवि को नई ऊंचाइयों तक ले जाएंगे और नकारात्मक प्रयास को सफल नहीं होने देंगे। संघ के महासचिव डॉ. राघव कुमार, डॉ. नितेश कुमार, डॉ. सर्वेश्वर कुमार सिंह, डॉ. राकेश कुमार, डॉ. अर्चना, डॉ. राकेश रंजन, डॉ. नवीन कुमार, डॉ. संजय कुमार यादव, डॉ. रंजीत कुमार, डॉ. दिगंबर झा, डॉ. महेश्वर प्रसाद सिंह, डॉ. मीनू कुमारी, डॉ. विपिन कुमार ने भी आरोपों की निंदा की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।