दो प्रश्नों का उत्तर देखा ही नहीं और कर दिया फेल
मुजफ्फरपुर में बीआरएबीयू में कॉपियों की जांच में लापरवाही का एक और मामला सामने आया है। एक बीएड की छात्रा को फेल कर दिया गया था, जबकि उसके उत्तरों की सही जांच नहीं की गई। विवि प्रशासन अब छात्रा की मूल...
मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बीआरएबीयू में कॉपियों की जांच में फिर लापरवाही सामने आई है। नया मामला बीएड से संबंधित है। वर्ष 2023 की एक छात्रा को बीएड परीक्षा में फेल कर दिया गया था। जब उसने आरटीआई से कॉपी निकलवाई तो पता चला कि कॉपी की जांच करने वाले परीक्षक ने दो प्रश्न के उत्तर को देखा ही नहीं और फेल कर दिया। इसके बाद विवि प्रशासन छात्रा की मूल कॉपी निकलवाकर आगे की कार्रवाई करने जा रहा है।
बीआरएबीयू में लगातार छात्रों को एक-दो नंबर से फेल करने और कॉपियों का मूल्यांकन सही से नहीं करने के मामले सामने आ रहे हैं। सबसे ज्यादा शिकायत पीजी की परीक्षा में हो रही है। हाल में भी पीजी थर्ड सेमेस्टर के छात्रों ने आधा और एक नंबर से फेल करने की शिकायत विवि प्रशासन से की है। पिछले वर्ष भी फिजिक्स की कॉपी में प्रश्नों के उत्तर का नंबर नहीं जोड़ने का मामला सामने आ चुका है। मार्क्स फाइल में नंबर के जोड़ में भी गड़बड़ी मिल रही है। जंतु विज्ञान की एक कॉपी में उत्तर के आगे चार या दो नहीं बल्कि परीक्षक ने 2 2 लिख दिया था और इसका अंक भी मार्क्स फाइल में नहीं जोड़ा था। आरटीआई लगाने के बाद फिर से छात्र के अंक को जोड़ने का निर्देश दिया गया। कॉपियों की जांच में लगातार गड़बड़ी सामने आने के बाद विवि प्रशासन हेड एग्जामनर को फिर से रखने का प्रस्ताव तैयार कर रहा है। बीआरएबीयू में होने वाले छात्र संवाद में लगातार एक और दो नंबर से फेल करने की बात सामने आ रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।