जिस कॉलेज में कॉमर्स की पढ़ाई नहीं, वहां डीन की प्रतिनियुक्ति
बीआरएबीयू प्रशासन ने प्रो. प्रेमानंद को मोतिहारी के एसएनएस कॉलेज में प्रतिनियुक्त किया है, जहां कॉमर्स की पढ़ाई नहीं होती है। प्राचार्य डॉ. नवल किशोर ने बताया कि कॉलेज में केवल साइंस और आर्ट्स की...
मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बीआरएबीयू प्रशासन ने कॉमर्स डीन प्रो. प्रेमानंद की प्रतिनियुक्ति मोतिहारी के एसएनएस कॉलेज में की है। मजेदार बात यह है कि एसएनएस कॉलेज में कॉमर्स की पढ़ाई नहीं होती है।
कॉलेज के प्राचार्य डॉ. नवल किशोर बैठा ने बताया कि उनके कॉलेज में सिर्फ साइंस और आर्ट्स की पढ़ाई होती है। बिहार विवि में एक डीन की प्रतिनियुक्ति मुख्यालय से बाहर पहली बार की गई है। सूत्रों ने बताया कि कुछ निजी कारणों से डीन ने गृह जिला जाने की इच्छ जताई थी। इसके बाद विवि प्रशासन की तरफ से अधिसूचना जारी की गई। इस मामले पर कुलपति प्रो. दिनेश चंद्र राय ने बताया कि एसएनएस कॉलेज में अगर कॉमर्स की पढ़ाई नहीं होती है तो उन्हें दूसरे कॉलेज में प्रतिनियुक्त कर दिया जाएगा। प्रो. प्रेमानंद इससे पहले वैशाली के एक कॉलेज में प्राचार्य भी रह चुके हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।