Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsBihar University Daily Wage Employees to Receive EPF Benefits

विवि के दैनिक भोगी कर्मियों को मिलेगी ईपीएफ की राशि

बीआर बिहार विश्वविद्यालय के 68 दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को ईपीएफ मिलने का रास्ता साफ हो गया है। विवि प्रशासन ने तेजी से कार्यवाही करते हुए ईपीएफ की प्रक्रिया पूरी कर ली है। कर्मचारियों की समस्याओं...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरSun, 27 April 2025 06:49 PM
share Share
Follow Us on
विवि के दैनिक भोगी कर्मियों को मिलेगी ईपीएफ की राशि

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बीआर बिहार विश्वविद्यालय के 68 दैनिक वेतन भोगी कर्मियों को ईपीएफ मिलने का रास्ता साफ हो गया है। इनमें तीन वैसे कर्मचारी है जिनकी मृत्यु हो चुकी है। विवि प्रशासन ने त्वरित गति से ईपीएफ के लंबित काम का निपटारा शनिवार को कर दिया। आपके अपने अखबार ‘हिन्दुस्तान ने बीते 25 अप्रैल को बोले मुजफ्फरपुर अभियान के तहत ‘त्योहार की छुट्टी न रविवार की, सेवा नियमित की आस में सेवानिवृत्त हो रहे दैनिक वेतनभोगी शीर्षक से विवि के दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों की समस्या की ओर विवि प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराया था। इनमें उनकी तीन प्रमुख समस्याएं सेवा नियमित करना, समय पर वेतन भुगतान और ईपीएफ का लाभ देना शामिल था। बीआरएबीयू के रजिस्ट्रार प्रो. संजय कुमार ने कहा कि ईपीएफ देने की सभी प्रक्रिया पूरी कर ली गई है।

बीआरएबीयू के कर्मचारी संध के अध्यक्ष राम कुमार और सचिव गौरव ने बताया कि ईपीएफ के लिए विवि के दैनिक भोगी कर्मचारियों ने काफी आंदोलन भी किया था। अब दैनिक भोगी कर्मचारियों को ईपीएफ की राशि के साथ पासबुक भी मिलने जा रहा है। बोले मुजफ्फरपुर में संवाद के दौरान एक महिला दैनिक भोगी कर्मचारी ने ईपीएफ खाता नहीं मिलने की बात कही थी।

40-40 वर्ष से काम कर रहे कर्मचारी:

दैनिक भोगी कर्मचारी इंद्रसेन ने कहा कि ईपीएफ मिलने से कर्मचारियों को काफी फायदा होगा। बीआरएबीयू में 40-40 वर्ष से कर्मचारी काम कर रहे हैं। बिहार विवि दैनिक भोगी कर्मचारियों का कहना था कि उनकी नियमितीकरण जल्द विवि प्रशासन करें। विवि प्रशासन की तरफ से इतना किया गया कि डीए मिला है।

कर्मचारियों की मांग, समय पर मिले वेतन:

दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी समय पर वेतन की भी मांग कर रहे हैं। कर्मचारियों का कहना है कि एक तो वेतन कम है वह भी समय पर नहीं मिलने से परिवार चलाना मुश्किल हो जाता है। महिला कर्मचारियों ने बताया कि समय पर वेतन नहीं आने से राशन-पानी की भी परेशानी हो जाती है। विवि कर्मचारी संघ के सचिव गौरव का कहना है कि समान काम समान वेतन सिंडिकेट और हाईकोर्ट के आदेश से मिला है। बिहार विवि में परीक्षा विभाग, इंजनीयरिंग सेक्शन, रजिस्ट्रार कार्यालय, कुलपति कार्यालय सभी जगह दैनिक भोगी कर्मचारी काम कर रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें