Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsBihar University Announces Semester 1 Exam Schedule for 2024-28

स्नातक प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा 9 से, आज से मिलेगा एडमिट कार्ड

बीआरए बिहार विवि में स्नातक प्रथम सेमेस्टर 2024-28 की परीक्षा 9 जनवरी से शुरू होगी। परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि 55 केंद्रों पर 1.56 लाख विद्यार्थी शामिल होंगे। विद्यार्थियों के माता-पिता और आधार नंबर...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरFri, 3 Jan 2025 01:52 AM
share Share
Follow Us on

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बीआरए बिहार विवि में स्नातक प्रथम सेमेस्टर सत्र 2024-28 की परीक्षा 9 जनवरी से होगी। परीक्षा नियंत्रक डॉ सुबा लाल पासवान ने गुरुवार को परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया।

परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि परीक्षा के लिए 55 केंद्र बनाए गए हैं, जहां एक लाख 56 हजार विद्यार्थी शामिल होंगे। परीक्षा नियंत्रक ने सेमेस्टर 1 की परीक्षा को लेकर एक महत्वपूर्ण निर्देश दिया है कि सत्र 2024-28 में नामांकित जिन विद्यार्थियों की अपार आईडी नहीं बनी है, उनका परीक्षा फार्म भरने से पहले कॉलेज के प्राचार्य विद्यार्थी के माता-पिता और आधार नंबर कॉलेज में दर्ज करेंगे। माता-पिता और आधार आईडी दर्ज करने के बाद ही इन विद्यार्थियों का एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा। सेमेस्टर वन का एडमिट कार्ड शुक्रवार से कॉलेजों में मिलने लगेगा।

मेजर विषयों की परीक्षा 11 जनवरी तक होगी। इसके लिए छह ग्रुप बनाए गए हैं। माइनर विषयों की परीक्षा 13 जनवरी से 16 जनवरी तक होगी। एमडीसी विषयों की परीक्षा 17 से 20 जनवरी तक होगी। एमआईएल की परीक्षा 21 और 22 जनवरी को होगी। वैल्यू एडेड कोर्स की परीक्षा 23 और 24 जनवरी को होगी। स्किल एनहांसमेंट कोर्स की परीक्षा 25 से 27 जनवरी तक होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें