जांच और सत्यापन के बाद परीक्षा फॉर्म भेजेंगे विभागाध्यक्ष-प्रिंसिपल
मुजफ्फरपुर में बीआरए बिहार विवि ने पीजी चौथे सेमेस्टर के परीक्षा फॉर्म भरने के लिए निर्देश जारी किए हैं। फॉर्म भरने की प्रक्रिया 18 नवंबर से शुरू होगी और 25 नवंबर तक बिना विलंब शुल्क के फॉर्म भरे जा...
मुजफ्फरपुर। प्रमुख संवाददाता बीआरए बिहार विवि के सभी विभागाध्यक्ष और प्राचार्य छात्रों के परीक्षा फॉर्म की जांच कर उसे सत्यापित करेंगे। इसके बाद ही उसे परीक्षा विभाग में भेजेंगे। पीजी फोर्थ सेमेस्टर के परीक्षा फॉर्म भरने को लेकर विवि प्रशासन ने यह निर्देश दिया है।
विवि की ओर से शनिवार को पीजी फोर्थ सेमेस्टर का परीक्षा फॉर्म भरने का कार्यक्रम जारी कर दिया गया। 18 नवंबर से परीक्षा फॉर्म भरने की शुरुआत होगी। परीक्षा फॉर्म जमा करते समय इंटरनल अंक देना अनिवार्य है। 18 से 25 नवंबर तक बिना विलम्ब शुल्क के फॉर्म भरा जाएगा। वहीं, 29 नवम्बर तक विलम्ब शुल्क के साथ छात्र फॉर्म भर सकेंगे। इसके साथ ही पीजी सेकेंड सेमेस्टर का परीक्षा फॉर्म विलंब शुल्क के साथ 19 नवम्बर तक भरा जा सकेगा। परीक्षा नियंत्रक डॉ. सूबा लाल पासवान ने इसको लेकर आदेश जारी किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।